बुनाई संकेत फं.-फंदा, सी.-सीधा, उ.-उल्टा, लं.-लंबा, चौ.-चौड़ाई, सेमी.-सेंटीमीटर, मी.-मीटर, ग्रा.-ग्राम, नं.-नंबर, स्टि.-स्टिच., ड.सी.स्टि.-डबल सीड स्टिच, क्रा.स्टि.-क्रॉस स्टिच, गा.स्टि.-गार्टर स्टिच, मॉ.स्टि.-मॉस स्टिच, आय.मॉ.स्टि.-आयरिश मॉस स्टिच , ड.क्रो.-डबल क्रोशिया, ट्रे-ट्रेबल, लो.ट्रे.-लॉन्ग ट्रेबल, हा.ट्रे.-हाफ ट्रेबल, ड.ट्रे.-डबल ट्रेबल, ट्रि.ट्रे.-ट्रिपल ट्रेबल, चे.-चेन, पी.-पीकोट, स्लि.स्टि.-स्लिप स्टिच, रि.स्टि.-रिवर्स स्टिच, फ्रें.ना-फ्रेंच नॉट, ट्रा.ट्रायंगल (1 ट्रे. 2 चे. 1 ट्रे.), शे.-शेल (3 ट्रे. 1 चे. 3 ट्रे.), स्पे.-स्पेस, क्ल.-क्लस्टर, वा.स्टि.-वाई स्टिच, स्टि.हो.-स्टिच होल्डर।

 
 
 
एलिफेंट स्टाइल कैप
 
सामग्री:-  ग्रे निटिंग यार्न (ऊन) 50 ग्राम, पिंक निटिंग यार्न 25 ग्राम ।
 
विधि:- 12 चेन डालकर क्रोशिए से टोपी शुरू करें। 3 लाइन में हर तीसरी चेन में 1-1 चेन बढ़ाते हुए 3 लाइन बुनें। हर 3 लाइन बुनने के बाद चौथी लाइन में 1 चेन में 2-2 डिजाइन बुनें। 14 लाइन क्रोशिए से बुनें और बंद कर दें। दोनों तरफ क्रोशिए की 2 रंग की 2-2 टिक्की बनाकर क्रोशिए से ही जोड़ दें। पोम-पोम बनाकर ऊपर की तरफ सुई से लगा दें।
 
 
लिटल बीयर कैप
 
सामग्री:- आसमानी निटिंग यार्न 50 ग्राम, सफेद व काली निटिंग यार्न थोड़ी-थोड़ी, 11 नं. का क्रोशिया, मोटी सुई व थोड़ी सी पोलीफिल।
 
विधि:- आसमानी निटिंग यार्न से 2 चे. बनाकर हुक से दूसरी चे. में 12 ड.क्रो. का वृत्त बनाएं। आगे की बुनाई हा.ट्रे. में करें। अगले 7 फेरों में बराबर दूरी पर 12-12 हा.ट्रे. बढ़ाएं। अब बिना स्टि. बढ़ाए बुनें। लंबाई पूरी होने पर निटिंग यार्न तोड़ दें। आंखें:- (2 एक समान बुनें) काली निटिंग यार्न से 2 चे. बनाकर हुक से दूसरी चे. में 12 ड.क्रो. का वृत्त बनाएं। अगले घेरे में प्रत्येक ड.क्रो. पर 1-1 ड.क्रो. बनाकर निटिंग यार्न तोड़ दें। सफेद निटिंग यार्न से दोनों आंखों के ऊपरी भाग में टांके लगाएं।
नाक:- काली निटिंग यार्न से 2 चे. बनाकर हुक से दूसरी चे. में 12 ट्रे. का वृत्त बनाएं। अगला चक्कर सफेद निटिंग यार्न से प्रत्येक ट्रे. में 2 ट्रे. बनाते हुए पूरा करें। अगले 2 चक्करों में प्रत्येक ट्रे. पर ट्रे. बनाएं। निटिंग यार्न तोड़ दें।
मुंह:- काली निटिंग यार्न से नाक के काले गोले के नीचे कढ़ाई करके मुंह बनाएं।
कान:- (2 एक समान बुनें) सफेद निटिंग यार्न से 2 चे. बनाकर हुक से दूसरी चे. में 12 ट्रे. का वृत्त बनाएं। अगले चक्कर में प्रत्येक ट्रे. पर 2 ट्रे. बनाएं व अंतिम चक्कर में प्रत्येक ट्रे. पर 1-1 ड.क्रो. बनाकर निटिंग यार्न तोड़ दें। सभी अंगों को यथास्थान कैप पर टांके। नाक व मुंह काले भाग में थोड़ी सी पोलीफिल भी भरें।
 
 
 
 
मल्टीकलर कैप
 
सामग्री:- खिलते हुए विभिन्न रंगों में निटिंग यार्न 50 ग्राम, 11 नं. का क्रोशिया।
 
विधि:- पूरी बुनाई हर पंक्ति में रंग बदलते हुए करें। 2 चे. बनाकर हुक से दूसरी चे. में 6 ड.क्रो. का वृत्त बनाएं। अगले प्रत्येक घेरे में 6-6 स्टि. बढ़ाते हुए 7 घेरे ड.क्रो. में बुनें। आगे की बुनाई ट्रे. में करें। कुल 96 स्टि. हो जाने पर स्टि. बढ़ाना बंद कर दें। 10 सेमी. लंबाई हो जाने पर चैक नमूने में 7 सेमी. चौड़ी पट्टी बुनें। अंत में 1 पंक्ति ट्रे. की व 1 हा.ट्रे. की बुनकर निटिंग यार्न तोड़ दें। कैप की सिलाई करके 15-15 चे. की 5 लूप्स बुनते हुए फुंदना बना दें।

लंबी बोदी वाली रेनबो कैप

सामग्री: 10-10 ग्राम लाल, ऑरेंज, पीली, आसमानी नीली, हरी व नीली नीटिंग यार्न, 9 नं. की सलाई।
 
विधि: लाल रंग की निटिंग यार्न को डबल करके 86 फं. डालें. 14 स. स्टा.स्टि. से बुनें, 4-4 स. ऑरेंज, पीली व लाल रंग की निटिंग यार्न से बुनें। उसके बाद 6-6 स. की धारियां बुनती जाएं। 3-3 धारी रंग की बुनें। 4 इंच के बाद दोनों तरफ 1-1 फं. घटाती जाएं, 10-10 फं. हर सी. स. पर घटाएं, फिर चौथी स. पर घटाती जाएं। लं. पूरी होने तक फं. घट कर 12-14 रह जाएं तो इन्हें बंद कर लें। साइड से सी लें। हर रंग की निटिंग यार्न को मिला कर 3-3 इंच काटें व नीचे लगा लें। आपके प्यारे से बच्चे की कैप तैयार है।
 
 

बबल्स कैप

सामग्री:- गुलाबी निटिंग यार्न 25 ग्राम, लाल निटिंग यार्न 25 ग्राम, 10 नं. का क्रोशिया।

बबल्स:- बबल्स बनाने के लिए लाल निटिंग यार्न स्लि.स्टि. द्वारा यथास्थान जोडक़र 5 चे. बनाएं। हुक से 5 वीं चे. 4 खुले ड.ट्रे. बनाएं। हुक पर निटिंग यार्न लेकर हुक की सभी लूप्स में से निकालें। 4 चे. बनाकर शुरू के स्लि.स्टि. पर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ें।
 
विधि:- गुलाबी निटिंग यार्न से 6 चे. का वृत्त बनाकर उसमें 12 ट्रे. बनाएं। घेरा 2 व 3: प्रत्येक ट्रे. में 2 ट्रे. बनाएं। घेरा 4: 2 ट्रे. पर 1-1 ट्रे. व 1 ट्रे. पर 2 ट्रे. बनाते हुए घेरा पूरा करें। घेरा 5 से 14: प्रत्येक ट्रे. पर ट्रे.। बोनेट के पहले व दूसरे घेरे के बीच में लाल निटिंग यार्न से 12 बबल्स का घेरा बनाएं। बोनेट की किनारी पर बबल्स की लेस बनाएं। लेस में 2 ट्रे. पर 2 चे. व 1 ट्रे. पर बबल्स बनाते हुए दोहराएं। बोनेट के शेष भाग पर भी बबल्स बना दें।
 
 
 
 
 

लहरियादार कैप

सामग्री:- लाल निटिंग यार्न (ऊन) 100 ग्राम, 12 नं. की सलाईयां, 2 क्रोचेट फ्लावर्स व मोटी सुई।
 
विधि:- 130 फं. पर सिं.रि. में 5 सेमी. बॉर्डर बुनकर 7 सेमी. तक लहरियेदार बुनाई व उसके ऊपर 7 सेमी. तक केबल्स व जालीदार बुनाई डालें। अगली सलाई में प्रत्येक 2 फं. का 1 फं. बनाती जाएं। 6 सलाईयां बुनकर 7वीं सलाई में 4 सलाइयां बुनकर अगली सलाई में प्रत्येक 2 फं. का 1 फं. बनाएं। शेष फं. में से निटिंग यार्न निकालकर कस कर बांध दें। लहरियेदार बुनाई के लिए 4 फं. पर जाली बनाते हुए 1-1 फं. बढ़ाएं व 10 फं. पर 2 फं. का 1 फं. बनाते हुए 1-1 फं. घटाएं। केबल 4 फं. पर डालें। इसके लिए प्रत्येक 5वीं सलाई में फं. पलटें। अगली सलाई उल्टी बुनें। 2 केबल्स के बीच में 4 फं. पर जालीदार बुनाई डालें। बुनाई के दोनों ओर 1-1 फं. रि.स्टा.स्टि. में बुनें। कैप की सिलाई करके फुंदना लगाएं, बांधने के लिए डोरियां बनाकर सी दें। यथास्थान 2 क्रोचेट फ्लावर्स लगाएं।