यूं तो बाजरों में बच्चों की एक से बढ़कर एक कैप्स आपको आसानी से मिल जाएगी। लेकिन उसमें जरा हट के वाली फीलिंग तभी आएगी जब आप अपने हाथों से नन्हें-मुन्हों के लिए टोपियां बुनेगी। यहां हम आपको वर्धमान निटिंग यार्न से बुनी कुछ ट्रैंडी और क्यूट कैप्स के डिजाइन व पैटर्न बता रहे हैं जो बच्चों की क्यूटनेस को डबल कर देंगे।
