Life Partner Tattoo Astro: ज्योतिष शास्त्र में शरीर पर टैटू बनवाने को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं। इनमें जीवनसाथी के नाम का टैटू बनवाने के बारे में भी कुछ खास बातें कहीं जाती हैं। टैटू के डिजाइन, उसकी जगह और व्यक्ति के ग्रहों की स्थिति इस पर असर डालती है। इस लिहाज से टैटू के बनवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
जीवनसाथी के नाम का टैटू बनवाना है शुभ या अशुभ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवनसाथी के नाम का टैटू बनवाना अशुभ माना जाता है। शरीर के हर हिस्से का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है, और जब किसी अंग पर जीवनसाथी का नाम गुदवाया जाता है, तो वह ग्रह कमजोर हो सकता है। इससे वैवाहिक जीवन या रिश्तों में तनाव और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में इसे सलाह नहीं दी जाती।
रिश्तों में क्लेश और अशांति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की अशुभ स्थिति रिश्तों में दरार डाल सकती है। जब ग्रहों का प्रभाव ठीक नहीं होता, तो रिश्तों में क्लेश और अशांति बढ़ने लगती है। इस अशुभ प्रभाव के कारण कभी-कभी रिश्ते में इतनी बुरी स्थिति आ सकती है कि वह टूटने तक की स्थिति में पहुंच जाते हैं। ऐसे में ज्योतिषीय उपायों की मदद से ग्रहों की स्थिति को सुधारना जरूरी होता है, ताकि रिश्तों में सामंजस्य और सुख-शांति बनी रहे।
शादी से पहले रिलेशनशिप के दौरान टैटू बनवाना सही नहीं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादी से पहले रिलेशनशिप के दौरान टैटू बनवाना सही नहीं माना जाता। ऐसा माना जाता है कि इससे रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ज्योतिषी मानते हैं कि टैटू के माध्यम से शरीर पर किसी विशेष नाम या निशान का स्थायी प्रभाव डाला जाता है, जो रिश्ते की ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है। इसलिए शादी से पहले रिलेशनशिप में टैटू बनवाने से बचने की सलाह दी जाती है, ताकि रिश्ते में किसी भी तरह की अशांति न आए।
पार्टनर की तरक्की में रुकावट
धार्मिक दृष्टिकोण से भी यह माना जाता है कि जब हम अपने शरीर पर जीवनसाथी या लव पार्टनर का टैटू बनवाते हैं, तो हम उतनी शुद्धता से उसका ध्यान नहीं रख पाते। इसके कारण टैटू का नकारात्मक प्रभाव हमारे रिश्ते पर पड़ने लगता है। ऐसा माना जाता है कि इस टैटू की वजह से पार्टनर की तरक्की में रुकावट आती है और मानसिक तनाव बढ़ता जाता है। यदि टैटू को सही तरीके से और सही भावना से न लिया जाए, तो यह रिश्ते में समस्याएं उत्पन्न कर सकता है और इसके दुष्प्रभाव रिश्ते की मानसिकता पर भी पड़ सकते हैं।
