Bird Feeding: आप अपने दिन की शुरुआत अलार्म क्लॉक से करती हैं लेकिन यदि यही शुरुआत चिड़ियों के कोलाहल से हो तो इससे खूबसूरत और क्या हो सकता है? यूं भी कहते हैं न कि चिड़ियों की चहहाहट से दिन की शुरुआत हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है। लेकिन आज के समय में जब हमारा घर महज कुछ कमरों तक ही सिमट कर रह गया है, चिड़ियों के लिए जगह कहां से निकाला जाए। ऐसे में बर्ड फीडर की जरूरत इस कमी को पूरा करती है, जिसे आप अपने बगीचे या बालकनी में लगा कर चिड़ियों को आमंत्रित कर सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे हु कुछ प्यारे बर्ड फीडर्स के बारे में, जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों खरीद सकती हैं।
ट्रे बर्ड फीडर

यह 2 का पैक है, जिसे आप बालकनी, बगीचे, पेड़ पर रखने के साथ ही दीवार पर भी फिक्स करा सकती हैं। इसमें से एक का इस्तेमाल पानी पीने और चिड़ियों के नहाने के लिए किया जा सकता है, तो दूसरे में दाना रखा जा सकता है। ये दोनों हार्ड रेसिन प्लास्टिक मटीरियल से बने हुए हैं, जिन्हें साफ करना भी बेहद आसान है। इनकी गहराई 5 सेंटीमीटर और डायमीटर 21 सेंटीमीटर है। आप इसे डिस्काउंट के बाद ऑनलाइन 281 रुपये में ले सकती हैं।
बोतल बर्ड फीडर

यह बर्ड फीडर टांगने वाले लुक में है, जिसमें 4 नोजले भी हैं। यह हेक्सागन आकार में है और बोटतं प्लेट का आकार गोल है। इसका प्लास्टिक मटीरियल 100 प्रतिशत फूड ग्रेड में है। यह ग्रीन कलर में है, जिसकी वजह से पक्षियों को इसमें से खाना सुरक्षित महसूस होगा। इसे बालकनी या बगीचे में टांगना आसान रहेगा। इसे डिस्काउंट के बाद 179 रुपये में लिया जा सकता है।
मेटल बर्ड फीडर

यदि आपकी पसंद सटल और स्लीक चीजें हैं, तोयह बर्ड फीडर आपकी पहली पसंद होगा। यह हेवी ड्यूटी स्टील मेश में बना हुआ है, जिस पर रस्ट रेसिस्टेंट ब्लैक पाउडर कोटिंग है। इसकी वजह से यह हर मौसम में टिका रह सकता है। इसके डेकोरेटिव ब्लैक फिनिश की वजह से यह दिखने में भी खूबसूरत लगता है। इसे आप बालकनी, बैकयार्ड, डेक या किसी भी बाहरी जगह पर लटका सकती हैं। डिस्काउंट के बाद इसे 269 रुपये में लिया जा सकता है।
लीफ पैटर्न बर्ड फीडर

यह पाउडर कोटेड बर्ड फीडर है, जिसे ड्यूरेबल कास्ट अल्युमिनियम में बनाया गया है। इस पर न तो जंग लगेगी और न ही यह मौसम की मार की वजह से खराब होगा। यह पत्ते के आकार में है और इस पर चिड़िया भी बनी हुई है। इसकी वजह से यह आपके बगीचे, पेशियों या बालकनी में खूबसूरत दिखेगा। आप इसका इस्तेमाल बर्ड फीडर के अलावा, बर्ड बाथ और डेकोरेटिव वाटर बाउल की तरह भी कर सकती हैं। इसे स्टैंड के साथ डिजाइन किया गया है, जिसे डिस्काउंट के बाद 2449 रुपये में लिया जा सकता है।
वूडन बर्ड फीडर

यह बर्ड फीडर हाई क्वालिटी लकड़ी से बना हुआ है, जिसका इस्तेमाल आप लंबे समय तक कर सकती हैं। यह हैंगिंग लुक में है, जिसकी वजह से आप इसे कहीं भी टांग सकती हैं। सीमन पक्षियों के पोषण के लिए दाना और पानी दोनों डालने की सुविधा है। यह अट्रैक्टिव डिजाइन में है, जिसे आसानी से बालकनी, बगीचे या घर के बाहर कहीं भी लटकाया जा सकता है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 499 रुपये है।
