Joint Family Tips
parenting tips in joint family

जीवन में संघर्ष की अहमियत जान लेने से बच्चों के मन में आएंगे सकारात्मक विचार

संघर्ष के समय बच्चे यह सीखते हैं कि कठिनाइयों का सामना कैसे किया जाए और कैसे समस्याओं का समाधान ढूंढना आसान होगा।

Importance of Kids Struggle: संघर्ष हर व्यक्ति के जीवन का आम हिस्सा है। एक न एक दिन ये समय हर किसी के जीवन में आता ही है, एक मजेदार बात ये है की हम संघर्ष का नाम आते ही इसे किसी भी व्यस्क से जोड़ कर देखते हैं। हमारी यही सोच बच्चों के लिए आने वाले जीवन में कई परेशानियां खड़ी कर देती है। जबकि बच्चों के जीवन में भी संघर्ष आना ही चाहिए। बच्चों में संघर्ष का महत्व इसलिए है क्योंकि यही स्तिथि उन्हें जीवन की कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार करता है। ये बात सच है कि हम अपने बच्चों को कठिनाई से बचाना चाहते हैं, लेकिन असल में हमें ये समझना चाहिए कि बच्चों को संघर्ष के बिना जीवन में सफलता प्राप्त नहीं हो सकती है। संघर्ष बच्चों को आत्मविश्वास, मानसिक ताकत, और सहनशीलता का महत्त्व समझाता है। बच्चे जब किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना करते हैं, तो वो समझ जाते हैं की कड़ी मेहनत से किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।

संघर्ष से ही बच्चे अपने लक्ष्य की तरफ दृढ़ता से बढ़ते हैं।

lessons will be learned from struggle
lessons will be learned from struggle

संघर्ष से बच्चे कठिनाइयों को समझते हैं और उन्हें दूर करने की सकारात्मक कोशिश करते हैं। यह आत्मविश्वास को बढ़ाता है और वो ये समझने लगते हैं समझते हैं कि हर परेशानी का समाधान हो सकता है।

संघर्ष के समय बच्चे यह सीखते हैं कि कठिनाइयों का सामना कैसे किया जाए और कैसे समस्याओं का समाधान ढूंढना आसान होगा। यह जीवन के हर पड़ाव में काम आता है।

संघर्ष से बच्चे सहनशील और धैर्यवान बनते हैं। उन्हें यह एहसास होने लगता है कि किसी भी चीज को हासिल करने के लिए समय और मेहनत दोनों की भरपूर जरुरत होती है।

Love your kids
Love your kids

माता पिता को ये समझना होगा कि संघर्ष ही बच्चों को जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और जीवन जीने का कौशल सिखाता है।

बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें, लेकिन उन पर किसी भी तरह का दबाव न डालें। उन्हें आत्मविश्वास देना बहुत जरूरी है, ताकि वो बिना घबराए खुद के निर्णय ले सकें।

बच्चों के सामने अपने संघर्षों के बारे में बात करें । जब बच्चे आपके अनुभवों को सुनते हैं, तो वे समझ पाते हैं कि संघर्ष का सामना किस तरह करना चाहिए।

Support your kids
Support your kids

बच्चों को उनके फैसले खुद लेने की छूट दें, लेकिन जब भी उन्हें मदद की जरुरत हो, सकारात्मक रूप से उनका मार्गदर्शन जरूर करें।

बच्चों को महसूस कराएं कि वे किसी भी काम में सफल हो सकते हैं, बस मेहनत और लगन की कमी ना हो।

बच्चों को यह बताएं कि गलतियाँ जीवन का हिस्सा हैं और इन गलतियों से सीख लें। उन्हें समझाएं कि असफलताएँ हमें नई दिशा दिखाती हैं।

बच्चों को प्रतिस्पर्धा का महत्व समझाएं,। प्रतिस्पर्धा उन्हें अपने टैलेंट को सुधारने के लिए प्रेरित करती है, और जीवन के कठिन दौर में उन्हें मजबूत बनाए रखती है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...