साल 2009 में अनीशा सिंह ने माईडाला डॉट कॉम की स्थापना की और तब से लेकर आज तक उन्होंने माईडाला डॉट कॉम को अपनी लगन और मेहनत से देश की सबसे बड़ी लोकल मार्केटिंग सर्विस देने वाली ऐसी कंपनी बना दिया है जो 209 शहरों में 30 मिलियन यूजर्स को अपनी सेवा दे रही है। लेकिन इन सबके साथ अनिशा एक योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं और समय मिलने पर दौड़ना भी एंजॉय करती हैं।

मेहनत से चढ़ी सफलता की सीढ़ियां

अनीशा सिंह ने करियर की शुरूआत कैपिटल हिल के एडमिनिस्ट्रेशन से किया था जहां वो महिलाओं को नए तरह के बिज़नेस करने के लिए फंड इकट्ठा करने में मदद करती थी। फिर उन्होंने किनिस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स की स्थापना की। ये कंपनी रियल स्टेट से जुड़ी कंपनियों को डिजिटल मार्केटिंग की सुविधाएं देती थी। 

ऐसी है उपलब्धी

  • आज अनीशा ई रिटेल और ई कॉमर्स के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं और वो अक्सर बड़े ईवेंट्स में बतौर स्पीकर शिरकत करती हैं।
  • अनिशा को कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें हाल ही में उन्हें ई-आई एन सी/ई टेल्स अवॉर्ड्स फॉर ई कॉमर्स एंटरप्रेन्योर वुमन ऑफ द ईयर दिया गया है।
  • अनिशा बिज़नेसवर्ल्ड के एक्सीलरेट नामक प्रोग्राम भी जुड़ी हैं। इसके तहत वो नया व्यापार शुरू करने वाली महिलाओं की मदद करती हैं।
 

 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 
ये भी पढ़े-
 

35 सालों से रुबी माली का डांस का पैशन है बरकरार

स्मार्ट करियर गोल्स बनाने की सलाह देती हैं गृहलक्ष्मी ऑफ द डे दीपशिखा वर्मा