लोगों के फिटनेस प्रेम को ध्यान में रखते हुए मायप्रोटीन ने दिवाली के खास मौके पर प्रोटीन बार, कुकीज और ब्राउनीज जैसे हैल्दी स्नैक्स से भरा गिफ्ट बॉक्स लॉन्च किया है। मायप्रोटीन ने ये खास गिफ्ट बॉक्स जानीमानी फिटनेस मॉडल बानी जे के हाथों लॉन्च किया। इस गिफ्ट बॉक्स में मौजूद तीनों प्रोडक्ट प्रोटीन बार, कुकीज और ब्राउनीज हाई प्रोटीन युक्त हैं, ऐसे में दिवाली के मौके पर ये मिठाईयों का अच्छा विकल्प है। 
ये भी पढ़ें