आपने कई डॉग लवर्स देखे होंगे लेकिन बेंगलुरु के सतीश जैसा डॉग लवर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। जी हां 1 करोड़ में कोरियाई दोसा मस्टीफ डॉग ख़रीदकर सतीश ने ऐसा करने वाले पहले भारतीय होने का दावा भी किया है।सतीश इंडियन डॉग एसोसिएशन के प्रेजिडेंट भी है और इस समय उनके पास कुल 150 डॉग्स है।
वैसे आपको बता दे कि सतीश पिछले 20 साल से इस डॉग को पाने की कोशिश कर रहे थे और आख़िरकार उन्हें दोसा ब्रीड के 2 डॉग्स का एक विक्रेता बीजिंग में मिल ही गया । इस ब्रीड के डॉग वफादार होने के साथ -साथ स्वभाव से बहुत शांत होते है और किसी भी माहौल में ढल जाते है । इनकी उम्र 7-12 साल की होती है।

ऐसे तो विश्व में हर जगह डॉग लवर्स है और भारत भी उनमे से एक है अब देखना ये है कि सतीश का ये दावा कितना सही साबित होता है।
अन्य लेख पढें-


डॉग लवर्स के लिए पेट्स केयर टिप्स इन 14 टिप्स से कंट्रोल करें डायबिटीज


कैसे कराएं बच्चों को स्वस्थ भोजन में करें हैल्दी तेलों का उपयोग
