इंडिया ब्राइडल फैशन वीक में तरुण ने अपने वेडिंग कलेक्शन में पेस्टल रंग और सिमरिंग गोल्ड का इस्तेमाल कर कलेक्शन को चॉर्म एंड एलिगेंस लुक दिया। यह कलेक्शन आधुनिक भारत को देखकर तैयार किया गया था।

फैशन वीक के दौरान तरुण तहलियानी ने  फैशन इंडस्ट्री के अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मेरे फादर को  बचपन से ही स्कैचिंग का शौक रहा । मेरी मदर मॉडल थींl तो एक शो में उन्हें मॉडलिंग करते देख मैंने इस इंडस्ट्री में करियर बनाने का फैसला लिया। तरुण को आज फाइन वर्क क्वालिटी के लिए जाना जाता है। तरुण के वेडिंग कलेक्शन काफी प्रवाहकारी हैंl 

 

जाने मने फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलियानी के वेडिंग कलेक्शन में काफी कुछ नया हैl इनका ये ब्लू कट वर्क कलेक्शन काफी प्रभावकारी हैं।

जरदोजी वर्क में डिज़ायन किया गया लेहंगा ब्राइड्स के लिए अच्छा ऑप्शन है।