कैरेमल, बनाना और शहद
सामग्री-

  • लंबा कटा केला 2 कप,
  • मैदा 1 कप,
  • बेकिंग पाउडर 1/4 छोटा चम्मच अंडा 1,
  • दूध घोल के लिए,
  • तलने के लिए तेल।

विधि

  1. बेकिंग पाउडर, अंडा व दूध् मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं।
  2. इस घोल में केला डुबोएं।
  3. गर्म तेल में इन्हें तल लें।

कैरेमल के लिए

चीनी 1/2 कप, पानी 1 कप, शहद 1/4 कप, मक्खन 2 छोटे चम्मच,
वनीला एसेंस 1 छोटा चम्मच।

विधि

1. सारी सामग्री चीनी घुलने व गाढ़ी होने तक पकाएं।
2. केलों पर छिड़क कर परोसें।

ये भी पढ़ें-

  1. बनाएं कैरेमल साॅस के साथ खजूर केक
  2. घर पर बनाएं टेस्टी ब्रेड पिज्जा
  3. चटोरी गृहलक्ष्मी हिना से सीखें अंकुरित मूंगदाल बर्फी की रेसिपी

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो  कर  सकती हैं।