बाॅलीवुड की फैशन क्वीन कही जाने वाली फैशनिस्टा सोनम कपूर इस बार अपने व्हाइट ब्राइडल लुक के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में हुए पेरिस फैशन वीक में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर राॅल्फ एंड रूसो ने अपना आॅटम विंटर कलेक्शन रैंप पर उतारा, जिसमें सोनम शो स्टाॅपर के रूप में नजर आईं।
सोनम ने व्हाइट में ड्रेमेटिक डिजाइन किया हुआ बेहद ही खूबसूरत गाउन और उसके साथ सिल्वर का हैडगीयर और चोकर पहना था। इसके साथ उनका चेहरा डायमंड जैसा निखर रहा था। सोनम जैसे ही रैंप पर आईं, लोगों की नजरें उन पर टिकी ही रह गईं।

ये भी पढ़ें
फैशन दिवा सोनम कपूर का नया अल्टीमेट डैनिम पेंट साड़ी लुक
आप भी शामिल करें अपने वार्डरोब में इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
