टिप्स फॉर कॉलेज लुक –

1- जब  भी आप कॉलेज की ट्रेडिशनल थीम पार्टी में जाये तो एक छोटी सी बिंदी जरूर लगाये। ये आपको रूटीन से एक अलग लुक देगा। 
2- ऐसी पार्टी में अपनी माँ की किसी साड़ी का ट्रेडिशनल से आप दुपट्टा बनाकर एक प्लेन कुर्ते के साथ पहने। 

3-झुमकिया या लम्बे इयररिंग्स पहने। 

4 – आपका मेक-अप बहुत ही लाइट होना चाहिए ताकि ट्रेडिशनल ड्रेस अप के साथ नेचुरल लुक आ सके।

5  कॉलेज पार्टी में क्लच की जगह डिजाइनर या एम्ब्रॉयडी वाले स्लिंग बैग का इस्तेमाल करे। 

टिप –
मैक्स फैशन प्रीटी पिंक लुक के साथ आप मजेंटा लिपस्टिक और उस पर वाइन कलर का ग्लॉस लगाये और आँखों पर पिंक आई शैडो के साथ लाइट शिमर लगाये। फुटवियर में आप वेजेस या हील का प्रयोग करे।