करीना कपूर के लिए किसी मैगज़ीन के कवर पर आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन हाल ही में वो जिस मैगज़ीन के कवर दख रही हैं, उसमें उनका लुक और अंदाज बिलकुल अलग है। इस फोटो में वो ज़्यादा फिट और यंग नज़र आ रही हैं।



मैगज़ीन के इस कवर पर करीना ने डिज़ाइनर अमित अग्रवाल द्वारा डिज़ाइन किया गया न्यू एज साड़ी पहन रखा है जिसमें मेटैलिक टेप के साथ एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस ड्रेस के साथ करीना ने डिज़ाइनर अबु जानी संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन की गई रफल्ड बोलेरो जैकेट पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

 

Meet Bebo Version 3.0. from a fitness fanatic to someone who certainly values her off-camera life more than ever – HELLO! meets a refreshingly ‘real’ actress and a highly fulfilled human being… not to mention a self-professed style creator and consumer! _ The stylish superstar, Kareena, sizzles in a structured gown with a moulded bodice, tape and polymer embroidered flounce details from Amit Aggarwal Couture, paired with a ruffled bolero jacket from Abu Jani Sandeep Khosla. Mughal emerald frond ring from Birdhichand Ghanshyamdas Jewellers completes her look. _ PHOTOS: @prasadnaaik HAIR: @georgiougabriel MAKE-UP: @mickeycontractor CREATIVE DIRECTION: @avantikkak STYLING: @sonampoladia JEWELRY COURTESY: @birdhichand LOCATION COURTESY:#TheHouseOfNomad, Taj Lands End

A post shared by HELLO! India (@hellomagindia) on



कवर के शूट पर करीना के जो दूसरे ड्रेसेज़ भी पहने हैं उनमें से इस ड्रेस में भी करीना बेहद आकर्षक नज़र आ रही हैं। 

प्रेगनेन्सी में भी बिंदास रही बॉलीवुड की ये न्यू मॉम



 

करीना की आखिरी रिलीज़ फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और अब वो करण जौहर की फिल्म तख्त में नज़र आएंगी। ये फिल्म मुगल एरा की कहानी पर आधारित है और फिल्म में करीना रनवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी। हालांकि इस फिल्म में करीना जहां जहांआरा के किरदार में नज़र आएंगी, वहीं रनवीर ऑरंगजेब की भूमिका निभाएंगे यानी दोनों एक दूसरे के भाई बहन बनें नज़र आएंगे। 
 
साथ ही करीना के पास अक्षय कुमार के ऑपोज़िट कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ भी है। इस फिल्म में करीना और अक्षय एक ऐसे कपल की भूमिका निभा रहे हैं जो फैमिली प्लानिंग की इच्छा रखते हैं।