करीना कपूर के लिए किसी मैगज़ीन के कवर पर आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन हाल ही में वो जिस मैगज़ीन के कवर दख रही हैं, उसमें उनका लुक और अंदाज बिलकुल अलग है। इस फोटो में वो ज़्यादा फिट और यंग नज़र आ रही हैं।
मैगज़ीन के इस कवर पर करीना ने डिज़ाइनर अमित अग्रवाल द्वारा डिज़ाइन किया गया न्यू एज साड़ी पहन रखा है जिसमें मेटैलिक टेप के साथ एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस ड्रेस के साथ करीना ने डिज़ाइनर अबु जानी संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन की गई रफल्ड बोलेरो जैकेट पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
कवर के शूट पर करीना के जो दूसरे ड्रेसेज़ भी पहने हैं उनमें से इस ड्रेस में भी करीना बेहद आकर्षक नज़र आ रही हैं।
प्रेगनेन्सी में भी बिंदास रही बॉलीवुड की ये न्यू मॉम
