नमक का इस्तेमाल खाने में जैसे स्वाद के लिए महत्वपूर्ण होता है, वैसे ही वास्तुशास्त्र में भी नमक का उपयोग कई तरह के वास्तुदोषों को दूर करने में भी करते हैं। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और कार्यों में आ रही परेशानियां दूर हो। यहां जानिए नमक के छोटे-छोटे वास्तु टिप्स –
नजरदोष होगा दूर
नमक का इस्तेमाल नजर दोष उतारने के लिए भी किया जाता है। अगर आपको लगता है कि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को नजर लग गई है तो एक चुटकी नमक लेकर तीन बार उसके ऊपर से घुमाकर बाहर फेंक दें। कहते हैं इससे नजर दोष खत्म हो जाता है।
बाथरूम में रखें साबूत नमक
घर के वास्तुदोष को दूर करने के लिए एक कटोरी में साबूत नमक भरें और इस कटोरी को बाथरूम में रखें। इस उपाय से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। समय-समय पर कटोरी का नमक बदलते रहना चाहिए।
नमक के पानी से लगाएं पोछा
घर की नेगेटिविटी को दूर करने के लिए घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला लेना चाहिए। इसके लिए समुद्री नमक यानी साबूत नमक सबसे बढ़िया रहेगा। इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
कारोबार बढ़ेगा
डली वाला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मेन गेट पर लटकाने से घर में किसी बुरी ताकत का प्रवेश नहीं होता है। कारोबर में उन्नति के लिए अपने ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार पर और तिजोरी के ऊपर इसे लटकाना लाभप्रद माना गया है।
अच्छी नींद के लिए
रात को सोते समय पानी में एक चुटकी नमक मिलकार हाथ पैर धोने से तनाव दूर होता है और नींद अच्छी आती है। राहु और केतु के अशुभ प्रभाव भी इससे दूर होते हैं।
ये भी पढ़ें –
करियर में चाहते हैं तरक्की, तो ऐसा रखें वर्कप्लेस का वास्तु
मोबाईल नंबर का क्या है किस्मत कनेक्शन
आजमाएं ये उपाय, बैडलक बन जाएगा गुडलक
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
