देश की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया के 55वें समारोह का आयोजन मंगलवार की रात मुंबई के एनएसईआई, डोम, वर्ली में संपन्न हुआ। फिल्मी सितारों से सजे इस रंगारंग समारोह में देशभर से चुन कर आईं खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने ताज के लिए दावेदारी पेश की। प्रतियोगिता में तमिलनाडु की अनुकृति वास ने एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2018 का खिताब अपने नाम किया। वहीं, इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकंड रनर अप रहीं। अनुकृति वास ने 29 अन्य प्रतियोगियों को पछाड़कर यह खिताब जीता है। देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्लर ने उन्‍हें ताज पहनाया। 



अनुकृति वास तमिलनाडु की रहने वाली हैं। वह पेशे से खिलाड़ी और डांसर हैं। अनुकृति मां का सपना पूरा करने के लिए फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं। अनुकृति वास की परवरिश उनकी मां ने की है। अनुकृति को बाइक चलाना पसंद है। वह भविष्‍य में सुपर मॉडल बनना चाहती हैं। 
                                         
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में अनुकृति से पूछा गया था, “कौन बेहतर टीचर है? सफलता या असफलता?” अनुकृति ने बहुत ही खूबसूरती से इसका जवाब दिया। अनुकृति ने कहा- ‘मैं असफलता को बेहतर टीचर मानती हूं, क्योंकि जब आपको जिंदगी में लगातार सफलता मिलती है तो आप उसे पर्याप्त मान लेते हैं और आपकी तरक्की वहीं रुक जाती है।’
अनुकृति ने आगे कहा, ‘जब आप असफल होते हो तो तो आपको प्रेरणा मिलती है कि आप सफलता मिलने तक लगातार मेहनत करते रहें। मेरी मां के अलावा कोई नहीं था, जो मेरे समर्थन में खड़ा हो, आलोचना और असफलता, जिसने मुझे इस समाज आत्मविश्वासी और स्वतंत्र बनाया।’



इस प्रतियोगिता में जज पैनल में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, के एल राहुल, कुणाल कपूर जैसे सितारे मौजूद थे।  

 बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया. इस खूबसूरत शाम का हिस्सा रहे माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नांडीज, मलाइका अरोड़ा, कुणाल कपूर, आयुष्मान खुराना, मानुषी छिल्लर, बॉबी देओल और इरफान पठान. इस समारोह में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. रिहर्सल में कड़ी मेहनत करने के बाद माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडीज ने स्टेज पर समां बांध दिया. जबकि इस शो को होस्ट कर रहे थे करण जौहर और आयुष्मान खुराना.