इसके लिए महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपका यह सपना पूरा हो सके-
Face Make-up
- मेकअप करने से पहले फेस को किसी माइल्ड क्लींजिंग मिल्क से साफ़ करके फेस को मॉइस्चराइज़ करें। फिर 2 मिनट के बाद चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं। इससे मेकअप सेट रहता है और लम्बे समय तक टिका रहता है।
- फेस के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए चेहरे की रंगत से मैच करता हुआ कंसीलर लगाएं। अपनी स्किन से एक टोन हल्का फाउंडेशन यूज़ करें। चेहरे के सेंटर पार्ट से स्टार्ट करते हुए फाउंडेशन outwards डायरेक्शन में लगाए। बेहतरीन लुक के लिए मैट फिनिश फाउंडेशन एक अच्छा ऑप्शन है।
- लुक को और ज्यादा हाईलाइट करने के लिए चीक बोन्स, नोज़ और forehead के बीच के पार्ट में हाइलाइटर यूज़ करें।
- फोटोग्राफ्स में आपका फेस और ज्यादा तराशा हुआ नजर आये इसके लिए bronzer (ब्रोंज़र) अप्लाई करें।
- ग्लोइंग इफेक्ट के लिए ब्लश ब्रश से सर्कुलर मोशन में ब्लशर लगाए। इससे मेकअप एकसार सा भी लगेगा।
Eye make-up
- ड्रेस से मैच करता हुआ eye shadow लगाएं। आँखों के बाहरी कोनों को हाईलाइट करने के लिए गोल्डन कलर का eye shadow लगाएं।
- आँखों लको बड़ा दिखाने के लिए लाइनर आगे की तरफ पतला और पीछे की तरह मोटा रखें। इससे आँखें बड़ी और लंबी नज़र आएँगी।
- वाटरप्रूफ थिक ब्लैक लाइनर लगाएं। गोल्डन, सिल्वर या ड्रेस से मैच करते हुए रंग का eyeliner का हल्का टच अंदर की तरफ दें।
- Eyelashes को हैवी लुक देने के लिए आर्टिफिशियल आईलैशेज या हाई वॉल्यूम मस्कारा लगाएं।
Lipstick Tips
- चेहरे पर किए गए मेकअप के अनुसार ही लिपिस्टिक लगाएं। लिपिस्टिक लगाने से पहले लिप कंडीशनर जरूर लगाएं।
- पेंसिल से लिप्स को आउट लाइन करें। मोठे होंठो को पतला दिखाने के लिए होठों के अंदर की तरफ आउट लाइन करें और लिपस्टिक लगायें और पतले होंठों को मोटा दिखाने के लिए होंठो के बाहर की तरफ आउटलाइन बनाएं।
- अगर आपका कलर फेयर है तो ऑरेंज, पिंक, रेड और पर्पल का यूज़ कर सकती हैं। गेहूंआ रंग के लिए ब्राउन, मरून और बेज और सांवले रंगत के लिए वाइन रेड की लिपस्टिक का चुनाव करें।
Hairstyle Tips
- चेहरे की बनावट और ड्रेस के अनुसार ही हेयरस्टाइल बनवाएं।
- अगर हाइट कम है तो हेयरस्टाइल ऊंचा उठाकर बनवाएं।
- हेयरस्टाइल में जूड़ा बनाकर फूलों से बने गजरे से सजाएं।
- मार्केट में अवेलेबल हेयर एक्सेसरीज (hair accessories) से भी आप अपने बालों को सजा सकती हैं।
ये भी पढ़ें –
कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट
अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
