राशिफल के प्रति सभी की जिज्ञासा होती है। माना जाता है कि राशिफल द्वारा आप जीवन की कुछ ऐसी घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही इसके द्वारा आप अपने प्यार, व्यापार, कारोबार और स्वास्थ्य आदि के बारे में भी जान सकते हैं। यह महीना किसी राशि के लिए अच्छा तो किसी को परेशान भी कर सकता है। ज्योतिषानुसार भविष्य जानने का सबसे सटीक तरीका राशिफल होता है। तो जानिए राशियों पर आधारित अगस्त महीने का अपना राशिफल –

इस मास वाहन, मशीनें और अन्य सामानों का सावधानी से इस्तेमाल करें। साथ ही आप बच्चों या बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। आपका मन बेचैन रह सकता है। आप धनोपार्जन करने में सफल रहेंगे। आपके वरिष्ठ बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप घूमने-फिरने के हिसाब से कहीं बाहर जा सकते हैं। आपके सामने सफलता के द्वार खुलेंगे।

इस मासारंभ में आपका समय काफी अच्छा व्यतीत होगा। आय-व्यय के क्रियाकलापों मेंव्यस्त रहेंगे। अभिभावक, पत्नि तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समय आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। आपको थोड़ी ईमानदारी और धैर्यता के साथ काम लेना होगा। मास के अन्त में बनते कार्यों में रूकावटें आएगी।

ये मास आपको मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से स्फूर्ति प्रदान करेगा। आपके लिए खुशी और उल्लास पाने के योग है। आपका किसी के प्रति झुकाव है तो आप उसे अपनी ओर आकृष्ट कर पाएंगे। मुकदमा समझौते या अदालत के निर्णय आपके पक्ष में रहेगा। जोखिम भरे कार्यों को आप बड़ी सावधानी से कर पाएंगे।

इस बार आप घर में नवीनीकरण या सुधार कर पाएंगे। बच्चों को लेकर जो चिन्ताएं चली आ रही थी वह खत्म होगी। घर में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी। समय घर-परिवार, पड़ोस और समाज के बीच व्यतीत होगा। आर्थिक मामलों में स्थितियां आपके पक्ष में रहेगी। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। नई नौकरी, नए अवसर मिलन क योग प्रबल है।

इस समय आप घर में नवीनीकरण, साज-सज्जा में व्यस्त रहेंगे। दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे। आपको सभी का सहयोग प्राप्त होगा। धन और प्रेम के मामले में सतर्क रहे, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। जोखिम भरे कार्यों से बचे। घर में नये मेहमान का आगमन होगा, जो कि आपको खुशियां प्रदान करेगा।

इस मास के शुरुवाती दिनों में वाहन, मशीनों और अन्य समानों का सावधानी से इस्तमाल करें। साथ ही बच्चों या बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे। आप इस मास मानसिक एवं शारीरिक सुधार पर ध्यान दे पाएंगे। इस दौरान आप धनोपार्जन करेंगे। यात्रा और धन-सम्पत्ति सम्बद्ध मामलों में व्यस्तता रहेगी।

यह महीना आपके लिए शानदार साबित होगा। आपको अपने कार्य से पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होगी। आपका परिचय क्षेत्र बढ़ेगा। नए करार, अनुबन्ध, रचनात्मकता के जरिए आप प्रतिष्ठा, अधिकार और लाभ प्राप्त करेंगे। संचार, सूचना एवं शोध जैसे क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। आपकी लोकप्रियता एवं साख में बढ़ोतरी होगी। घर-परिवार में खुशहाली एवं सौहार्द का वातावरण बनेगा।

इस मास का आरम्भ अनुकूल रहेगा। आपको फोन या डाक द्वारा आपको महत्वपूर्ण सूचनाये मिलेगी। आपकी मानसिक शान्ति मिलेगी। धन-सम्बंधी मामलों में सावधानी बरते। मास के मध्य में प्यार आपके लिए बहुत अहमियत रखेगा जिससे स्थिति अनुकूल रहेगी। मास के अन्त में धर्म के प्रति झुकाव रहेगा। सारा समय ईश्वर भक्ति में व्यतीत होगा।

ये मास थोड़ा कष्टप्रद रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। परिजनों एवं मित्रों में गलतफहमियां पैदा होगी। किसी की मध्यस्थता से विवाद हल होंगे। व्यापार अथवा कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी। तेज वाहन न चलाएं। भीड़ वाले इलाकों में गमन न करे। खर्च बढ़ सकते है, ऋण लेने से बचे।

इस मास रोजी-रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे व कारोबार में उन्नति के संकेत है। गृहिणीयां घर से बाहर उन्नति के लिए जा सकती है। घर का वातावरण सुख-शान्ति युक्त रहेगा। नये-नये लोगों से जान-पहचान बनेगी व लंबे समय से चले आ रहे विवाद हल होंगे। आप प्रसन्नचित्त व प्रफुल्लित मन से कार्यों को सम्पन्न करेंगे।

इस मास नजदीकी यात्राएं हो सकती है, जो कि फायदेमंद साबित होगी। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। राजनीति में आपकी दोहरी विजय होगी। आप अपनी बुद्धिमत्ता से कार्यों को सम्पन्न कर पाएंगे। मां-बाप, बुजुर्ग रिश्तेदारों, वरिष्ठों की सलाह, सहयोग एवं समर्थन प्राप्त होने से खुशी का अनुभव होगा। आप अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण रूप से निभा पाएंगे।

इस महीने उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। जो आपके भविष्य के रूप-रेखा बना रखी है, वे क्रियान्वित होगी। खर्च की प्रबलता रहेगी, किन्तु आवक पूर्ण रहेगी। परिश्रम का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। नये कारोबार, नए अनुबन्ध करने के लिए समय श्रेष्ठ है। शासकीय मामलों में पूरी-पूरी सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में रूकावट आएगी।
ये भी पढ़ें –
जानिए तुलसी से वास्तु दोष दूर करने के उपाय
आपकी हथेली में कहीं विदेश यात्रा का योग तो नहीं
कैसे लायें जीवन में आनंद और सौभाग्य