मिसेज इंडिया अर्थ 2016 सौंदर्य स्पर्धा में प्रिणीत ग्रेवाल विजेता, प्रथम रनरअप पैरिस केसवानी, द्वितीय रनरअप रोशनी हसन और क्लासिक कैटेगरी की विजेता सी जयश्री महेश, प्रथम रनरअप नीपा सिंह और द्वितीय रनरअप डेजी राजपाल रहीं। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम स्पर्धा आईटीसी वेलकम होटल, द्वारका में आयोजित किया गया था।
मिसेज इंडिया अर्थ 2016 के निदेशक विनय यादव ने कहा, ‘एक ओर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं घर की सीमाओं से बाहर निकल रही हैं जोकि वाकई सशक्त करने वाला कदम है, लेकिन दूसरी ओर सदियों से चली आ रही प्रथाओं के कारण वे सड़क, कार्यस्थल आदि में मनोवैज्ञानिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करने के लिये प्रशिक्षित नहीं हैं। मिसेज इंडिया अर्थ 2016 प्लेटफार्म के माध्यम से, हम जागरूकता फैलाने के साथ ही साथ उन्हें सशक्त करने की भी कामना करते हैं।’
‘हमें पूरा भरोसा है कि मिसेज इंडिया अर्थ 2016 की इस यात्रा के साथ, वे जिंदगी की प्रत्येक चुनौती को जीतने के लिए एक नई ऊर्जा से भरी हुई ज्यादा मजबूत, समझदार और सुखी महिला के रूप में उभरेंगी। हम मिसेज दिल्ली अर्थ 2016 को प्रत्येक विवाहित महिला की जिंदगी में सबसे ज्यादा आकर्षक और यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं।’, मिस रितिका विनय ने कहा।
यह सौंदर्य स्पर्धा, मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सब्स्टांस और मिसेज इंडिया अर्थ, श्री विनय यादव और मिसेज एशिया पेसिफिक 2014 का शीर्षक जीतने वाली सुश्री रितिका विनय के दिमाग की उपज है। इस सौंदर्य स्पर्धा का निर्णय अनुभवी जूरी सदस्यों के निरीक्षण में लिया गया जिनमें श्रीमती रितिका विनय डायरेक्टर अदीवा इनोवेशन प्रा. लि. मिसेज इंडिया अर्थ, एप्पल स्किन के सौंदर्य व पोषण विशेषज्ञ डॉ. वरुण कत्याल, बाल व त्वचा विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति ढिल्लो और एफ सलोन एंड हाउस ऑफ वेलनेस की श्रीमती तमन्ना सिंह, दिल्ली के प्रसिद्ध सब्स्टांस सलोन एंड स्टूडियो के मालिक करण सहगल, पूर्व मिस इंडिया श्रीमती अदिति निझावन और भारत की सबसे बडी नेल आर्ट कंपनी ल्यूरनेल की सुश्री शिवानी शर्मा जैसे कुछ नाम हैै।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध बॉलीवुड एकट्रैस भाग्यश्री के अलावा प्रसिद्ध संगीतकार समीर भी मौजूद थे जिन्होंने ‘ख्वाहिशों की उड़ान’ परफार्मेंस देकर इस शाम को और भी रुमानी बना दिया।