दरअसल जब से सोनम कपूर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम की पार्टी में अपने दोस्त के साथ उनकी कार में पहुंची हैं, तभी से इन चर्चाओं ने जोर पकड़ ली है। सोनम कपूर के ये दोस्त आनंद आहूजा हैं जो कि दिल्ली में फैशन और क्लोदिंग लाइन से जुड़ा बिजनेस करते हैं। गौरतलब है सोनम कपूर हमेशा से एक ऐसे सोशल एक्टर के तौर पर जानी गई हैं जो अपने दिल की बातें धड़ल्ले से शेयर करती हैं, ऐसे में सोनम और आनंद के अफेयर का किसी को पता न चल पाना हैरान करने वाला था।

बता दें आनंद आहूजा की क्लोदिंग लाइन ‘भाने की ड्रेस सोनम कपूर को हमेशा से पसंद हैं और वो इन्हें कई मौकों पर इन्हें पहने नजर आई हैं। आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की ये फोटो-
ये भी पढ़े-
OMG! करण जौहर के बारे में ये क्या बोल गई सोनम
योगा के जरिए ये सेलिब्रिटीज़ हुए फैट से फिट
साएशा बचपन से कर रही थी बॉलीवुड में आने की तैयारी
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
