खूबसूरती का सभी के जीवन में अपना-अपना महत्व होता है। लेकिन पुरुषो की तुलना में महिलाओं के लिए ये महत्त्व दुगना हो जाता है। महिला चाहे 20 की हो या 40 की सभी अपने आप में बेस्ट दिखने के प्रयासों में लगी रहती है। अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगाने के साथ-साथ जरूरी है कि आपको ड्रेसेस के चयन में भी सावधानी रखनी होगी। यहां हम आपको वर्धमान निटिंग यार्न से बुनी कुछ ऐसी ही फैशनेबल और स्मार्टी हैंड निटेड कार्डिगन के डिजाइन व पैटर्न बता रहे हैं जो आपको सर्दियों में फैशनेबल दिखाने के साथ-साथ खूबसूरत भी दिखाएंगे।
बुनाई संकेत – फं.-फंदा, सी.-सीधा, उ.-उल्टा, लं.-लंबा, चौ.-चौड़ाई, सेमी.-सेंटीमीटर, मी.-मीटर, ग्रा.-ग्राम, नं.-नंबर, स्टि.-स्टिच., ड.सी.स्टि.-डबल सीड स्टिच, क्रा.स्टि.-क्रॉस स्टिच, गा.स्टि.-गार्टर स्टिच, मॉ.स्टि.-मॉस स्टिच, आय.मॉ.स्टि.-आयरिश मॉस स्टिच , ड.क्रो.-डबल क्रोशिया, ट्रे-ट्रेबल, लो.ट्रे.-लॉन्ग ट्रेबल, हा.ट्रे.-हाफ ट्रेबल, ड.ट्रे.-डबल ट्रेबल, ट्रि.ट्रे.-ट्रिपल ट्रेबल, चे.-चेन, पी.-पीकोट, स्लि.स्टि.-स्लिप स्टिच, रि.स्टि.-रिवर्स स्टिच, फ्रें.ना-फ्रेंच नॉट, ट्रा.ट्रायंगल (1 ट्रे. 2 चे. 1 ट्रे.), शे.-शेल (3 ट्रे. 1 चे. 3 ट्रे.), स्पे.-स्पेस, क्ल.-क्लस्टर, वा.स्टि.-वाई स्टिच, स्टि.हो.-स्टिच होल्डर।

मफलर पैटर्नड कार्डिगन
सामग्री: मिलेनियम निटिंग यार्न 540 ग्राम, सलाई नं- 9 व सिलने वाली सूई
विधिः- 124 फंदे डालकर 3 सलाई पर्ल की बुनें, फिर सीधा हर 8वीं सलाई 1-1 फंदा दोनों तरफ से घटाते हुए 10” तक सीधा बुनें, फिर हर 8वीं सलाई में दोनो तरफ से 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 7” बुनें, फिर बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम में करें, फिर 8” बुन कर बंद कर दें।
अगला भागः- 100 फंदे डालकर 3 सलाई पर्ल की बुनें, फिर सीधा हर सलाई में एक तरफ से 1-1 फंदा घटाते हुए 10” तक बुनें, फिर सीधा फिर हर 8वीं सर्लाइ में एक तरफ से 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 7” बुनें साथ ही नीचे से 6” होनें पर दूसरी तरफ से गले की कटाई के लिए हर चौथी सलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए तीरे तक बुनें, व बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम में करें। तीरे के 32 फंदे रखें इसी प्रकार आगे वाले भाग का दूसरा भाग बुनें व सूई से सिल दें।
बाजूः- 48 फंदे डालकर 3 सलाई पर्ल की बुनें फिर सीधा बुनें व हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा दोनों तरफ से बढ़ाते हुए 19” तक बुनें फिर बाजू की कटाई 3-3-3 कर के 3” में सारे फंदे बंद कर दें, इसी प्रकार दूसरी बाजू भी बुनें और सूई से सिल दें।
गलाः- गले के फंदे उठाकर 1X1 का बाॅर्डर बुन कर बंद कर दें।

ज़िग-जैग कार्डिगन
सामग्री: वर्धमान पीच निटिंग यार्न 450 ग्राम, सिलाई नं. 10 और सिलने वाली सूई
विधि:
अगला भाग: 70 फंदे डालकर डिजाइन शुरू करें। 10 फंदे सीधे, 2 उल्टे, फिर 8 फंदों का जिग.जैग डिजाइन, फिर 3 फंदे उल्टे, 2 सीधे, 3 उल्टे, 2 सीधे, 3 उल्टे, 7 सीधे, 3 उल्टे, 2 सीधे, 3 उल्टे, 2 सीधे, 3 उल्टे, फिर 8 फंदों का जिग-जैग डिजाइन बुनें। इसके साथ ही 9 फंदों की पट्टी बुनें। डिजाइन बुनते हुए हर 8 वीं सिलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 7.5” तक बुनें। फिर 1” सीधा, फिर 7” में फंदे बढ़ाकर पूरे करें। बाजू के 2” नीचे डिजाइन बंद करके सीेधे पर उल्टा और उल्टे पर सीधा बाॅर्डर शुरू करें। 2” बाॅर्डर होने के बाद बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम में करें। 5.5” होने पर गले की कटाई गोलाई में 2.5” तक करें। तीरे के लिए 28 फंदे रखें। आगे वाले भाग का दूसरा भाग भी इसी तरह बुनें। दूसरे भाग की पट्टी बनाते हुए 8 बटन होल बराबर दूरी पर रखें।
पिछला भाग: 130 फंदे डालकर 4 सिलाई पर्ल की डालें, फिर सीधा बुनते हुए आगे वाले भाग की तरह कटाई करते हुए बुनें। तीर के फंदे जोड़कर गले में डिजाइन की पट्टी बनाकर सूई से सिलाई कर दें।
बाजू: 52 फंदे डालकर 6 सिलाई पर्ल की बुनें। सीधा बुनते हुए हर 8 वीं सिलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 18” तक बुनें। फिर बाजू की कटाई 3-3-3 करके सारे फंदे बंद कर दें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सूई से सिलाई कर दें।
अगले पेज पर देखिए अन्य डिज़ाइन्स …..

सिंगल बटन कार्डिगन
सामग्री: वर्धमान फाॅन निटिंग यार्न – 360 ग्राम सिलाई नं. 9 व सिलने वाली सूई
विधि:
अगला भाग: 55 फंदे डालकर 1 सिलाई पर्ल की बुनें। फिर डिज़ाइन शुरू करें। पट्टी के लिए 3 फंदे पर्ल वाले रखें व फिर जाली वाला डिजाइन बुनते हुए 14 1/2” तक बुनें। फिर बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम से करें। गले की कटाई हर 6 वीं सिलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 4” बुनें व फिर गले में हर उल्टी-सीधी सिलाई में 1-1 फंदा घटाएं। 7 1/2” तक बुनने पर 22 फंदे कंधे के रखें। इसी प्रकार दूसरा भाग भी बुनें।
पिछला भाग:- 110 फंदे डालकर 1 सिलाई पर्ल की बुनें, फिर उसके बाद जाली वाला डिजाइन डालते हुए 14 1/2” तक बुनें व बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम से करें और 7 1/2” बुनने पर बंद करें। दोनों भागों को सूई से बंद कर दें और कंधे के फंदे बंद कर दें।
बाजू:- 45 फंदे डालकर 1 सिलाई पर्ल की बुनें। उसके बाद जाली वाला डिजाइन डालते हुए हर 6 वीं सिलाई में 1-1 फंदा दोनों तरपफ से बढ़ाते हुए 15” बाजू बुनें। फिर बाजू की कटाई के लिए हर सिलाई में 3-3 फंदे घटाते हुए सारे फंदे बंद कर दें और सूई से बाजू की सिलाई करें। इसी प्रकार दूसरी बाजू भी बुनें।

काफ्तानी कार्डिगन
सामग्री : क्रिस्टिना प्रीमियम निटिंग यार्न लाईट ब्राउन 640 ग्राम, सिलाई नं. 9 और सिलने वाली सुई
विधि :
अगला भाग : 68 फंदे डालकर 2X2 का 3.5” बॉर्डर बुनें। 15 फंदे पट्टी के लिए 1X1 के बॉर्डर के लिए रखें। केबल का डिजाइन बुनते हुए 21” तक बुनें। गले की कटाई 2.5” गोलाई में करें और साथ ही तीरे की कटाई के लिए 4-4 फंदे करके सारे फंदे बंद कर दें। इसी प्रकार अगले भाग का दूसरा भाग बुनें।
पिछला भाग : 120 फंदे डालकर 2X2 का 3.5” बॉर्डर बुनें। केबल का डिजाइन बुनते हुए अगले भाग की तरह बुनें लेकिन गले की कटाई 1” ऊपर करें।
बाजू : 165 फंदे डालकर 2X2 का 1” बॉर्डर बुनें। फिर उल्टे के ऊपर सीधा और सीधे के ऊपर उल्टा बुनते हुए हर सीधी उल्टी सिलाई में दोनों तरफ से 1-1 फंदे घटाते हुए 14” तक बुनें। बाजू की कटाई के ऊपर तीरे के लिए दोनों तरफ से 1-1 फंदा 7” तक घटाएं। 24 फंदे गले की गोलाई के लिए रखें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सुई से सिल दें।
गला : गले के फंदे उठाकर 2X2 का 3.5” बॉर्डर बुनकर सुई से बंद कर दें।

पिंक पुलोवर
सामग्री: वर्धमान पिंक निटिंग यार्न -350 ग्राम, सिलाई नं. 9 और सिलने वाली सूई
विधि:
अगला भाग: 104 फंदे डालकर 1” का सीधे पर उल्टा और उल्टे पर सीधा डालकर बाॅर्डर बनाएं। फिर 5.5” सीधा चाॅक के लिए बुनें। फिर दोनों तरफ से हर छठी सिलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 7” तक बुनें। 1” सीधा बुनकर, फिर 7” में हर छठी सिलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए फंदे पूरे करें। फिर नीचे से 16” बुनने पर गले के लिए 4 फंदों की पट्टी रखें। बाजू की कटाई 4-3-2-1 क्रम से करें। बाजू की कटाई के 4” उपर गले की कटाई गोलाई में 3.5” करें। इसी प्रकार पिछला भाग बुनें, मगर गले की कटाई ना करें, 20-20 फंदे दोनों तरफ से तीरे के लिए रखें।
बाजू: 50 फंदे डालकर 1” का सीधे पर उल्टा और उल्टे पर सीधा डालकर बाॅर्डर बुनें। उसके उपर सीधा बुनते हुए दोनों तरफ से हर 8 वीं सिलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 17” बुनें। फिर बाजू की कटाई 3-3-3-3 करके फंदे घटाएं। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सूई से सिलाई कर दें। गले के फंदे उठाकर 1/2” सीधे पर उल्टा, उल्टे पर सीधा बाॅर्डर बनाए और बंद कर दें।