अंब्रेला अॉन बेबी सूट

रेड-येलो बेबी सेट

सामग्री :- वर्धमान पीली ऊन -180 ग्राम, लाल ऊन – 50 ग्राम, सलाई -9 नं. की, लाल बटन – 6 

विधि :-

आगे-पीछे का भाग :- 9 नं. की स. पर पीली ऊन से 70 व आगे के 40-40 फं. डालकर गा.स्टि. से 8 स. का बॉर्डर बनाकर 2 स. स्टा.स्टि. से बना कर लाल ऊन लगा कर पहली स. उ., 5 स. स्टा.स्टि. से बुनें। इसी प्रकार 6 स. पीली व 6 स. लाल ऊन से बनाकर, ऊपर पीली ऊन से बुनें। बीच-बीच में एक जाली डालें 8 इंच बना कर मुड्ढों के 4-4 फं. घटाकर फं. पि.हो. में डालें।

आस्तीन :-  40 फं. डालकर आगे वाले भाग के समान बुनें। बॉर्डर के बाद 4 स. के बाद दोनों तरफ 1-1 फं. बढ़ाती जाएं। 7 इंच बनने तक फं. बढक़र 60 हो जाएं। 4-4 फं. घटाएं। अब पहले एक तरफ के आगे के फं. आस्तीन, पीछे का भाग, अस्तीन व दूसरी तरफ के आगे के फं. क्रमश: डालकर रिवर्स स्टि. से 2 स. पीली ऊन से, 2 स. लाल ऊन से बुनें व 3 फं. के बाद 2 फं. का 1 फं. करती जाएं। फिर पीली ऊन से 2 स. रिवर्स व 2 स. स्टा.स्टि. से लाल ऊन से बुनें। 8 स. के बाद लाल ऊन की स. पर बीच-बीच में फं. घटाती जाएं। 5 इंच बना कर गले का बॉर्डर 6 स. पीली ऊन से बुनें। इसकी सिलाई करके बटन पट्टी पर बटन लगा लें।

टोपी :-  70 फं. डालकर 5 इंच पीछे वाले भाग के समान उसके बाद पीली ऊन से गा.स्टि. से बुनें व हर सी. स. पर बीच-बीच में फं. घटाती जाएं। पीली लाइन बनने तक ऊपर 12-14 फं. रह जाएं। इन्हें बंद करें, टोपी की सिलाई करके ऊपर दोनों रंग का फूल लगा लें।

जुराबें :-  पीली ऊन से 36 फं. डालकर 4 इंच टोपी के समान बुने । अब एक स. में जाली डालें, 2 स. के बाद बीच के 12 फं. गा.स्टि. से 22 स. बुनें, इसके दोनों तरफ से 10-10 फं. उठाकर दोनों तरफ के 12-12 फं. डालकर गा.स्टि. से 10 स. बना कर फं. डबल करके बंद करें, सिलाई करके दोनों रंग से डोरी बनाकर इसमें डालें व दोनों रंगों के फूल बना लें।

अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

बेबी पिंक बाबा स्वेटर :-

अंब्रेला अॉन बेबी सूट
नन्हें- मुन्नों के लिए 5 बाबा सेटस के डिज़ाइन 6

 

सामग्री :- वर्धमान बेबी पिंक कलर – 6 गोले (25 ग्राम), सलाइयां-12 और 9 नं. की 

विधि :- 12 नं. की सलाई पर 60 फन्दे डालकर 1 इंच गार्टर स्टिच बुनें। एक सीधा एक उल्टा बुनते हुए फन्दे दुगुने कर लें। 10 सलाई स्टाकिंग स्टिच में बुनते हुए दो सीधे एक उल्टा बुनकर 60 फन्दे बढ़ाएं। 10 सलाई स्टॉकिंग स्टिच में बुनते हुए तीन सीधे एक उल्टा 60 फन्दे बढ़ाएं। इस तरह 240 फन्दे हो जाएंगे। 10 सलाई स्टॉकिंग  स्टिच में और बुनें। अब फन्दों को इस तरह से बांटे-32+56+64+56+32। इसमें 32-32 फन्दे अगले हिस्से के, 56-56 फन्दे स्लीव्ज के लिए और 64 फन्दे पिछले हिस्से के हैं। स्लीव्ज के फन्दे अलग पिरोकर रख लें। अगले और पिछले हिस्से के फन्दे एक साथ सलाई पर लेते हुए बुनें। जालीदार नमूना बुनें। अंत में गॉर्टर स्टिच से बन्द कर दें।

नमूना :- एक जाली, 1 फन्दा उल्टा 5 फन्दे सीधे, उलटी सलाई पूरी उलटी बुनी जाएगी। एक जाली, 2 फन्दा उल्टा 4 फन्दे सीधे, एक जाली, 3 फन्दा उल्टा 3 फन्दे सीधे, एक जाली, 4 फन्दा उल्टा 2 फन्दे सीधे, एक जाली, 5 फन्दा उल्टा 1 फन्दे सीधे।

स्लीव्ज :- पिरोए हुए फन्दों को सलाई पर लेकर जालीदार नमूना बुनें । हर 5-6 सलाई पर एक-एक फन्दा घटाएं। अंत में गॉर्टर स्टिच से बन्द कर दें।

मेकअप :- आगे के हिस्से पर आवश्यकता अनुसार फन्दे उठाकर गॉर्टर स्टिच में पट्टी बनाएं। सभी हिस्सों को सफाई से सिल लें। फैंसी बटन टांक दें। लीजिए जालीदार बेबी स्वेटर तैयार है।

अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

अंब्रेला अॉन बेबी सूट :-

अंब्रेला अॉन बेबी सूट
नन्हें- मुन्नों के लिए 5 बाबा सेटस के डिज़ाइन 7

सामग्री :- वर्धमान पीच कलर के 6 गोले (25 ग्राम), फिरोजी रंग का एक गोला (25 ग्राम),  12 और 9 नं. की सलाइयां

विधि :- 12 नं. की सलाई पर 60 फन्दे डालकर 1” गॉर्टर स्टिच बुनें। एक सीधा एक उल्टा बुनते हुए फन्दे दुगुने कर लें। 10 सलाई स्टॉकिंग स्टिच में बुनते हुए दो सीधे एक उल्टा बुनकर 60 फन्दे बढाएं। 10 सलाई स्टॉकिंग स्टिच में बुनते हुए तीन सीधे एक उल्टा 60 फन्दे बढ़ाएं। इस तरह 240 फन्दे हो जाएंगे। 10 सलाई स्टॉकिंग स्टिच में और बुनें। अब फन्दों को इस तरह से बांटे32+56+64+56+32। इसमें 32-32 फन्दे अगले हिस्से के 56-56 फन्दे स्लीव्ज के लिए और 64 फन्दे पिछले हिस्से के हैं। स्लीव्ज के फन्दे अलग पिरोकर रख लें। अगले और पिछले हिस्से के फन्दे एक साथ सलाई पर लेते हुए बुनें। 7 फन्दो में छोटी सी छतरी बनाएं। अंत में गॉर्टर स्टिच से बन्द कर दें।

स्लीव्ज :- पिरोए हुए फन्दों को सलाई पर लेकर जालीदार नमूना बुनें। हर 5-6 सलाई पर एक-एक फन्दा घटाएं। छतरी वाला नमूना बनाएं। अंत में गॉर्टर स्टिच से बन्द कर दें। 

मेकअप :- आगे के हिस्से पर आवश्यकता अनुसार फन्दे उठाकर गॉर्टर स्टिच में पट्टी बनाएं। सभी हिस्सों को सफाई से सिल लें। फैंसी बटन टांक दें। लीजिए छतरी वाला बेबी स्वेटर तैयार है।

कैप :- 7 फंदे डालकर हर फंदे पर जाली बनाते हुए सलाई बुनें, उल्टी सलाई उल्टी बनेगी। इस तरह हर सलाई में 7 फंदे बढ़ेंगे। जब 70 फंदे तक बढ़ जाए तब फिरोजी रंग से दो सलाई की स्ट्रिप बनाएं फिर छोटी-छोटी छतरी के नमूने उकेर दें।फिरोजी रंग की एक स्ट्रिप और बुनें। अंत में 6 सलाई गॉर्टर स्टिच में बुनते हुए फंदे बंद करें। सलाई से सिलकर पॉम पॉम टांक दें।

बूटीज :- 18 फंदे डालकर गॉर्टर स्टिच में बुनें। छतरी का नमूना डालें। 2” के बाद तीन हिस्सों में बांटें। बीच के हिस्से की 18 सलाई बुनें, अब इसी के किनारे फंदे उठाएं और दोनों साइड छोड़ते हुए फंदों को एक सलाई में लेते हुए 10 सलाई बुनें।दो हिस्सों में करके एक साथ बंद करें।

अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…

बेबी साॅफ्ट निटिंग यार्न :-

अंब्रेला अॉन बेबी सूट
नन्हें- मुन्नों के लिए 5 बाबा सेटस के डिज़ाइन 8

सामग्री:- सिलाई नं-10, क्रोशिया  सिलने वाली सुईं वजन-325 ग्राम

विधि:- 100 फंदे डालकर पिछला भाग शुरू करें। केबल का डिजायन 2इंच तक बुनें फिर सीधा 5इंच बुनकर बाजू की कटाई 3-2-1 के क्रम में करें। 6 इंच सीधा बुनकर बंद कर दें।

आगे वाला भाग :- 55 फंदे डालकर पिछले भाग की तरह 2इंच केबल की पट्टी बुनें और बाकी सीधा बुनें। 5 इंच बुनने पर बाजू की कटाई 3-2-1 के क्रम से करें और 3इंच करें। 20 फंदे तीरे के लिए रखें। इसी प्रकार आगे वाला दूसरा भाग भी बुनें।

बाजू :-  50 फंदे डालकर 2इंच तक केबल का डिजाइन बुनें। उसके बाद सीधा बुनते हुए हर 6वीं सिलाई में 1-1 फंदा दोनों तरफ से बढ़ाते हुए 7इंच तक बुनें फिर 3-3 कर सारे फंदे बंद कर दें। इसी प्रकार दूसरी बाजू भी बुनें।

गला :- गले के सारे फंदे उठाकर 3 सिलाई पर्ल की बुनकर बंद कर दें।

पजामी:- 66 फंदे डालकर 2 इंच तक केबल डिजाइन बुनें, उपर सीधा दोनों रंगों से 2-2 सिलाई बुनते हुए बराबर पट्टियां बनाये और साथ में दोनों तरफ से हर 6वीं सिलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए पूरे 6इंच तक बुनें। इसी प्रकार दूसरा भाग बुनें और दोनों भागों के फंदे इकट्ठे बुनें। 7इंच बुनकर पीछे वाले फंदे बंद कर दें और आगे वाले भाग में केबल का डिज़ाइन 4 इंच बुनें और बंद कर दें। पीछे से 12-12 फंदे उठाकर केबल की 10इंच की 2 पट्टी बुनें।

अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

बेबी एंजेल निटिंग :-

अंब्रेला अॉन बेबी सूट

सामग्री:- सिलाई नं-सिलने वाली सूईं, ऊन -315 ग्राम

विधि:- 55 फंदे डालकर आगे वाले भाग का पहला भाग शुरू करें। 2 सिलाई पर्ल की बुनें फिर जाली की डिब्बी वाला डिजाइन शुरू करें। एक तरफ से 5 फंदे पट्टी के लिए पर्ल की बुनें। 2 इंच जाली बुनने के बाद पट्टी के साथ 2 इंच जाली की बुनते हुए बाकी फंदे सीधे बुनें 5 इंच बुनने के बाद पट्टी के साथ 2 इंच जाली बुनते हुए बाकी फंदे सीधे बुनें 5 इंच बुनने पर बाजू की कटाई तिरछी जाली बुनते हुए करें। 4 इंच बुनने पर गले की कटाई 2 इंच गोलाई में करें। इसी प्रकार आगे वाले भाग का दूसरा हिस्सा बुनें।

पिछला भाग:-100 फंदे डालकर 2 सिलाई पर्ल की 2 इंच जाली का डिज़ाइन फिर सीधा। हर 6 वीं सिलाई में 1-1 फंदा दोनों तरफ से बढ़ाते हुए 6 इंच तक बुनें फिर बाजू की तिरछी कटाई 6 इंच तक करें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सूईं से सिल दें।

गला:- गले के फंदे उढ़ाकर जाली वाले डिज़ाइन से 3 इंच काॅलर बुनकर बंद कर दें।

पजामी:- 60 फंदे डालकर 2 सिलाई पर्ल की बुनें फिर 2 इंच जाली का डिज़ाइन फिर सीधा बुनें। दोनों तरफ से हर 6 वीं सिलाई में दोनों तरफ से 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 4 इंच तक बुनें। फिर आसन की कटाई के लिए 2-1 कर के दोनों तरफ से फंदे घटाए। फिर सीधा 8 इंच बुनकर बंद कर दें। इसी प्रकार दूसरा भाग भी बनायें और सूईं से सिल दें। ऊपर  से 1 इंच नेफे के लिए अंदर की ओर मोड़ें।

ये भी पढ़ें –

कपड़ों को धोने के बाद ट्राई करें…

लेदर एसेसरीज़ की चमक बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।