दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा समेत कई फिल्मी सितारों की ड्रेस डिजाइन कर चुकी और ‘ग्लोबल देशी और ‘एंड जैसे ब्रांड को लॉन्च करने वाली फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे की आज फैशन इंडस्ट्री में एक खास पहचान है। इनके कलेक्शन में हर बार एक नया चैलेंज देखने को मिलता है। इनकेकलेक्शन मॉडर्न इंडियन वुमेन को रिप्रजेंट करते हैं।
मेन अट्रेक्शन: इनके हर कलेक्शन में एक अलग कॉन्सेप्ट छुपा होता है। ब्राइडल कलेक्शन में इनके कट्स और वर्क काफी एक्सपेरिमेंटल होते हैं।

“मॉडर्न इंडियन वुमेन को रिप्रेजेन्टेशन”
वार्डरोब कलेक्शन: मेरी वार्डरोब में आपको ज्यादातर क्लासिक और एलिगेंट कलेक्शन देखने को मिलेंगे। मुझे कलर्स से बेहद प्यार है। मैं वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स पसंद करती हूं।
इंस्पिरेशन: ट्रैवलिंग, म्यूजिक और बुक्स मेरी इंस्पिरेशन है। राजस्थान भी मुझे ये नये आईडियाज देता और प्रेरित करता है।
