प्रतिस्पर्धा के बीच जगह बनानी होती है
एक ब्रांड शुरू करना और खुद के लिए पहचान बनाना भारत जैसे देश में आसान नहीं था, जहां आपको कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने लिए जगह बनानी होती है। फैशन लाइन का बाजारीकरण करने के लिए हमने शुरू में दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रमुख मॉल और पांच सितारा होटलों में प्रदर्शनियां लगाना शुरू किया। अपने ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद, दो बड़े फैशन शो करने का मौका मिला। एक लंदन में आयोजित इंडियन प्रीमियर लंदन फैशन वीक था और दूसरा मुंबई में आयोजित लक्मे इंडिया फैशन वीक था। हम भाग्यशाली थे कि हमने सही समय पर ऑनलाइन शॉपिंग का व्यवसाय शुरू किया। हमने एक प्रमुख ऑनलाइन फैशन पोर्टल शुरू किया और अपनी स्थापना के बाद से ही हम देश भर में फैशन प्रेमियों के लिए सस्ते डिजाइनर वस्त्र उपलब्ध करा रहे हैं और वास्तव में बहुत अच्छा कर रहे हैं।
पूंजी का इंतजाम करना एक बड़ी चुनौती
अधिकतर स्टार्टअप की तरह ही हमारे लिए भी शुरू में ही जरूरी पूंजी का इंतजाम करना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन हमने हार नहीं मानी। जो भी थोड़ा अर्जित करते थे, व्यापार में ही निवेश कर देते थे और धीरे-धीरे हमने एक मजबूत ब्रांड बना लिया, जो कम कीमत में अपने ग्राहकों के लिए नये फैशन और उत्कृष्ट गुणवत्ता प्रदान करता है।
मेरी सफलता मेरे ग्राहक
मेरी सफलता का मंत्र अपने ग्राहकों के लिए त्वरित और कम कीमत में फैशन
प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना है, क्योंकि मुझे लगता है कि इनके बिना मेरी सफलता अधूरी है, क्योंकि उनकी संतुष्टि में ही मेरी संतुष्टि है।
रैंप पर चलना सबसे बड़ी उपलब्धि?
मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि लक्मे इंडिया फैशन वीक जैसे देश के सबसे
बड़े फैशन मंच के लिए एक जेन-नेक्स्ट डिजाइनर के रूप में रैंप पर चलना है।
साथ ही कर्मचारियों की एक मजबूत और सक्षम टीम और हमारे खरीदार भी, जो हर साल तेजी से बढ़ रहे हैं। यही मेरी संपत्ति है। मेरी ताकत हर समय लीक से हटकर कुछ नया करने और अपने ग्राहकों को आश्चर्यचकित करने की मेरी योग्यता में निहित है।
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना-
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।
ये भी पढ़े-
“गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- रुचिरा कार्णिक”
फिल्मों में ये स्टार्स कभी बने कपल, तो कभी भाई बहन
साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं इस मंदिर के द्वार, देखिए तस्वीरें
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
