कलमकारी वर्क
लाइट ड्रेसेज के साथ फेस्टिव लुक पाने के लिए आप इस तरह की स्कर्ट, कुर्ती और केप स्टाइल वाले आउटफिट्स को भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 
 
स्कर्ट-लॉन्ग लेयर्ड कुर्ती
इस बार फेस्टिव फैशन में स्कर्ट के साथ सिंगल या लेयर्ड कुर्ती ट्रेंड में इन है। इनमें भी कई स्टाइल्स मौजूद हैं जैसे कि लॉन्ग स्कर्ट के साथ सिंगल प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ती, बनारसी स्कर्ट के साथ प्लेन बॉर्डर वाली अनारकली कुर्ती और उसके ऊपर स्ट्रेट कुर्ती के साथ अनारकली कुर्ती और लॉन्ग अनारकली जैकेट और स्कर्ट के साथ फ्रंट ओपन कुर्ती आदि।
 

 

 

कलर पैलेट

जैसा कि फेस्टिव सीजन में ब्राइट कलर्स ज्यादा पसंद किए जाते हैं तो इस बार डार्क यलो, पेस्टल यलो, पेस्टल रेड, ब्लू, सी ग्रीन, ऑफ व्हाइट, फ्यूशिया पिंक लैमन, ग्रे, बेज, गोल्डन और सी ग्रीन कलर आदि पसंद किये जा रहे हैं।

कलमकारी वर्क
 
पैटर्न व फैब्रिक
इस बार लाइट शाइनिंग फैब्रिक पर बनारसी लुक प्रिंट, कलमकारी वर्क, पैटर्न, चौड़े बॉर्डर, परम्परागत डिजाइंस, फ्लोरल प्रिंट, छोटे बूटे, बड़े बूटे और बेल प्रिंट आदि पैटर्न चल रहा है। इसके अलावा चंदेरी फैब्रिक, सिल्क मिक्स कॉटन, क्रेप और साटन आदि फैब्रिक पर इन्हें डिजाइन किया जा रहा है।
 
फोटो सौजन्य : डब्लू और ऑरेलिया