chhoti-chhoti kahaniyan
chhoti-chhoti kahaniyan

Hindi Motivational Story: एक बार गाँववालों ने यह निर्णय लिया कि बारिश के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे, प्रार्थना के दिन सभी गाँव वाले एक जगह एकत्रित हुए, परन्तु एक बालक अपने साथ छाता भी लेकर आया।

इसे कहते हैं आस्था

जब आप एक बच्चे को हवा में उछालते हैं तो वह हंसता है, क्योंकि वह जानता है कि आप उसे पकड़ लेंगे।

इसे कहते हैं विश्वास

प्रत्येक रात्रि को जब हम सोने के लिए जाते हैं तब इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सुबह तक हम जीवित रहेंगे भी कि नहीं, फिर भी हम घड़ी में अलार्म लगा कर सोते हैं।

इसे कहते हैं आशा (उम्मीद)

हमें भविष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है फिर भी हम आने वाले कल के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएँ बनाते हैं।

इसे कहते हैं आत्मविश्वास

हम देख रहे हैं कि दुनियाँ कठिनाईयों से जूझ रही है फिर भी हम शादी करते हैं।

इसे कहते हैं प्यार

एक 60 साल की उम्र वाले व्यक्ति के शर्ट पर एक शानदार वाक्य लिखा था, “मेरी उम्र 60 साल नहीं है, मैं तो केवल मधुर 16 साल का हूँ, 44 साल के अनुभव के साथ। ”

इसे कहते हैं नज़रिया

जीवन ख़ूबसूरत है, इसे सर्वोत्तम के लिए जियो।

संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एकमात्र प्राणी है जिसे ईश्वर ने हँसने का गुण दिया है, इसे खेाइये मत।

“बिखरने दो होंठों पे हँसी के फुहारों को दोस्तों, प्यार से बात कर लेने से जायदाद कम नहीं होती है।”

इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है।

ये कहानी ‘नए दौर की प्रेरक कहानियाँ’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएंNaye Dore ki Prerak Kahaniyan(नए दौर की प्रेरक कहानियाँ)