अक्सर देखा जाता है कि जब हम ऑफिस में काम कर रहे होते हैं तब हमारा एक टाइम टेबल सेट होता है सुबह ऑफिस पहुंचने से लेकर दिनभर 8 -9 घंटे काम करना और अपने कलीग्स के साथ कोआर्डिनेशन बनाए रखना। लेकिन जब हम ऑफिस न जाकर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हों तब हमारा पूरा टाइम टेबल खराब होने लगता है और इसका असर हमारी परफॉरमेंस और ककाम पर भी दिखने लगता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप कुछ ऐसी टिप्स अपनाएं जिससे आप वर्क फ्रॉम होम को सक्सेसफुली कर सकें। 

एकांत स्थान का चुनाव 

घर से काम करने के लिए सबसे बड़ी और जरूरी बात है कि आपको एक एकांत स्थान की आवश्यकता है। इसलिए घर का कोई ऐसा स्थान चुनें जिसमें बैठकर आप काम में पूरी तरह से कॉन्संट्रेट कर सकें। 
 

काम का शेड्यूल बनाएं 

भले ही आप लॉकडाउन की वजह से घर में हैं लेकिन आपका काम बहुत जरूरी है क्योंकि आप ऑफिस से छुट्टी पर न होकर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। इसलिए रोज़ के काम के लिए ठीक से एक शेड्यूल बनाएं जिसे फॉलो करते हुए काम करें।    

इंटरनेट कनेक्शन चेक कर लें 

कहीं खराब या स्लो इंटरनेट कनेक्शन आपके वर्क फ्रॉम होम में बाधा न बन जाए इसलिए काम शुरू करने से पहले ही इंटरनेट कनेक्शन की अच्छी तरह जांच कर लें कि वो ठीक से काम कर रहा है या नहीं।  

लैपटॉप और मोबाइल्स पूरी तरह चार्ज रखें 

वर्क फ्रॉम होम के लिए आपके लैपटॉप और मोबाइल का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है। अपना लैपटॉप या मोबाइल ठीक से रात में ही चार्ज कर लें जिससे लो बैटरी आपके काम में प्रॉब्लम न क्रिएट कर सके। 

टीम के साथ कोआर्डिनेशन 

अपने ऑफिस या प्रोजेक्ट की टीम के साथ कोऑर्डिनेशन बनाए रखें। टीम के हर मेंबर के साथ टच में रहें जिससे आपको काम की प्रोग्रेस पता चल सके। हो सके तो दिन में एक बार पूरी टीम के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल करें। 

टाइम मैनेजमेन्ट भी है जरूरी 

जब आप ऑफिस जाते हैं तब आपको हर काम टाइम से करना होता है क्योंकि ऑफिस टाइम पर पहुंचना होता है। लेकिन वर्क फ्रॉम होम में ऐसी कोई फिक्र नहीं होती है इसलिए लोग काम ठीक से नहीं कर पाते हैं । इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप टाइम मैनेजमेंट ठीक से करें और काम उसी तरह से समय पर करें जैसे ऑफिस में करते हैं।