मुझ पर परिवार की ओर से बच्चा पैदा करने का पारिवारिक दबाव है, लेकिन मैं खुद को दूसरे बच्चे के लिए तैयार नहीं कर पा रही हूं। मुझे लगता है कि एक बच्चे का सही प्रकार से पालन-पोषण करना ही मुश्किल है तो दूसरे के बारे में सोचना ही बेकार है। मेरा ये निर्णय गलत तो नहीं है। आप ही बताएं कि मैं क्या करूं?
— सुदर्शना, आगरा
कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उसके हर पहलू के बारे में विचार करना आवश्यक होता है। आप समय लें और सोचें कि दूसरे बच्चे को दुनिया में लाने के क्या फायदे और क्या नुकसान होंगे। सारी बातों का आकलन करके ही आप अपने पति के साथ निर्णय लें कि आप परिवार को और बढ़ाना चाहती हैं या नहीं। परिवार और समाज का दबाव तो जीवन के बहुत से पड़ावों पर रहेगा पर आपके जीवन का हर फैसला केवल आपका ही होना चाहिए। यदि आप पूरे दिल से बच्चा चाहती हैं तो ये कोई छोटा निर्णय नहीं जो किसी के कहने से कर लिया जाए। इसे सारी जिंदगी निभाना पड़ेगा। इसलिए आप अपने पति के साथ मशविरा कर ही किसी नतीजे पर पहुंचें। और फिर सभी घरवालों को यथासंभव सूचित कर दें।
ये भी पढ़े-
मेरे ससुर की चोरी की आदत टोकने के बावजूद नहीं बदल रही। हम क्या करें?
मुझे अचानक बहुत अधिक रक्तस्राव होने लगा है, क्या जांच कराना सही है?
क्या मेरे 6 साल के बेटे के संपूर्ण विकास के लिए गाजर खाना काफी है?
