वैसे तो बिग बॉस का घर अपने आप में कारनामों का घर हैं। आए दिन यहां कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता रहता है। बिग बॉस सीजन 10 में स्वामी ओम जहां एक तरफ अपनी अजीबोगरीब हरकतों से दर्शकों को एंटरटेन करने की कोशिश करते है वहीं दूसरी तरफ घर के सदस्य उनसे परेशान हो चुके हैं। इस बार तो बाबा ने हद ही पार कर दी। टास्क के दौरान उन्होंने सभी घरवालों के सामने किचन में ही पेशाब कर दी।
आपको बता दें कि बाबा को बिग बॉस ने उनके ऊपर चल रहे केस के चलते घर से बाहर जाने के आदेश दिए थे। काम पूरा होते ही ओम जी ने दोबारा घर में कूल डूड के रूप में एंट्री ली।
देखिए ये वीडियो –
#Shocking #OmSwami refuses to pay to go to the bathroom and pees in the kitchen instead! #BB10 #Video https://t.co/kbAZTm83jJ
— COLORS (@ColorsTV) December 6, 2016
दरअसल हुआ यूं कि ‘बिग बॉस’ ने घर के सदस्यों को एक नया लग्ज़री बजट टास्क दिया जिसका नाम ‘बीबी टैक्सी स्टैंड’ था। इस टास्क में घर के सभी सदस्यों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए टैक्सी का उपयोग पैसे देकर करना था। पूरा घर देखते ही देखते रनवे ट्रैक में तब्दील हो गया और बानी और मानवीर टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में थे। किराया देने के लिए ‘बिग बॉस’ ने हर सदस्य को 2000 पॉइंट्स दिए थे।
बाबा को किचन एरिया से टॉयलेट एरिया में जाना था लेकिन वह पैसे 10 रूपए ही देकर जाना चाहते थे। वहीं मनवीर और बानी ने 100 रूपए से कम में ले जाने से इंकार कर दिया। स्वामी ओम इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने किचन में ही रखे एक मिट्टी के कप में पेशाब कर दी। इस बात से गुस्सा हो कर मनवीर भी बाबा पर भड़क गए और सभी घर वालों ने ओम जी की इस हरकत की निंदा की।
ये भी पढ़ें –
बहुत कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये टीवी सेलेब्स
मां के अंतिम संस्कार के लिए बिग बॉस के घर से बाहर आए मनु पंजाबी
बिगबॉस पहुंचे ओमजी की हकीकत हैरान कर देगी आपको, जानिए अनसुने किस्से
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
