मैं बी. टेक कर रही हूं, अपनी ब्रांच सिविल से बदल कर इलेक्ट्रॉनिक्स करना चाहती हूं, परन्तु मेरे पिता मुझे इसकी इजाजत नहीं देते। उन्हें समझा कर थक गई हूं, पर उन्हें लगता है कि मेरा निर्णय गलत ही होगा। मुझे क्या करना चाहिए?

– श्रुति, रुड़की

अपने पिता के सामने अपना पक्ष रखने से पहले अपने निर्णय के फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से सोच लें। यदि आपके पास अपने निर्णय की ठोस वजह होगी तो आप उसे बेहतर तरीके से अपने पिता के सामने पेश कर पाएंगी। शान्ति से उन्हें अपनी पूरी बात बताएं। उनसे नम्रता से कहें कि आपने ये निर्णय बहुत सोच समझ कर लिया है और आप इस पर अमल जरूर करेंगी।
उन्हें भरोसा दिलाएं कि इसका आपके भविष्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा। यदि वो आपकी बात समझ जाते हैं तो उन्हें धन्यवाद करें, यदि नहीं तो भी अपने निर्णय पर कायम रहें। जरूरी नहीं कि वो आपकी हर बात समझ सकें। किसी की इज़्जत करने का मतलब ये नहीं है कि हम उनकी और वो हमारी हर बात से सहमत हों। आप नई ब्रांच में अच्छा प्रदर्शन करेंगी तो समय के साथ उनके सारे भ्रम और डर दूर हो जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें-

मेरे ससुर के हाथ कांपते हैं, इस परिस्थिति का क्या मतलब है? 

चलते समय मेरे पैर मुड़ जाते हैं, मुझे फुट आर्क सपोर्ट के प्रयोग की सलाह मिली है, यह क्या है?

मेरा पीरियड ही ठीक से नहीं आता तो मैं गर्भ धारण कैसे करूं?

आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।