मेरा अभी दो महीने पहले बेटा हुआ है। अब मैं कुछ साल का गैप करना चाहती हूं और इसके लिए कॉपर टी लगवाना चाहती हूं, यह कैसे और कब लगाया जा सकता है? कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।

प्रीतो कौर, अमृतसर

कॉपर टी एक कारगर गर्भ निरोधक है। यह यूटेरस में शुक्राणु और अंडाणु को मिलने नहीं देता और इस कारण गर्भ नहीं ठहरता। यह बच्चों में सही अंतर रखने का सटीक उपाय है, जिसे सुविधानुसार हटाया भी जा सकता है। इसे अनुभवी मेडिकल पर्सन द्वारा ही लगाया जाना चाहिए। कॉपर टी लगवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे डिलीवरी के दो दिन बाद से चार हफ्ते तक
अगर डिलीवरी या अबॉर्शन के बाद इन्फेक्शन हो तो, पीरियड्स के अलावा भी ब्लीडिंग हो या महिला गर्भवती हो, या फिर यूटेरस या सर्विक्स कैंसर हो। इसके साथ-साथ अगर यौन संक्रमण का रिस्क हो तो भी कॉपर टी लगवाने से पहले इलाज जरूरी होता है। कोई भी महिला जो बच्चों में अंतर रखना चाहती है उसको मासिक धर्म के बाद 5 से 7 दिन के बीच मल्टी लोड लगवाया जाता है। कॉपर टी लगवाने से पहले आप किसी अच्छी स्त्री रोग विशेषज्ञ से जांच अवश्य करा लें।

 

इन्हें भी पढ़ें-

मेरे ससुर के हाथ कांपते हैं, इस परिस्थिति का क्या मतलब है? 

चलते समय मेरे पैर मुड़ जाते हैं, मुझे फुट आर्क सपोर्ट के प्रयोग की सलाह मिली है, यह क्या है?

मेरा पीरियड ही ठीक से नहीं आता तो मैं गर्भ धारण कैसे करूं?

आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।