हम अक्सर सुनते हैं कि प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई। यह कैसे पता लगाया जाए कि सर्जरी सही ही होगी। क्या कॉस्मेटिक मेकओवर का कोई सस्ता विकल्प उपलब्ध है?
– प्रगति सिन्हा, चंडीगढ़
आजकल प्लास्टिक सर्जरी की तकनीक काफी सुरक्षित और आसान हो गई है लेकिन आपकी चिंता भी स्वाभाविक है कि गलत सर्जरी की खबरें भी मिलती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी सर्जरी का रिजल्ट सही आए, जरूरी है कि सर्जन के बारे में किसी अनुभवी से जानें, सिर्फ विज्ञापनों पर भरोसा न करें। अपने डॉक्टर से अपनी सभी शंकाओं के बारे में बात करें और जानें कि साइड इफैक्ट्स कम करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे। सर्जरी से पहले और बाद में डॉक्टर के सभी निर्देशों का पालन करें। आजकल सर्जरी के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं जो आसान भी हैं। एक कुशल डॉक्टर कुछ इंजेक्शंस की मदद से आसानी से यह कर सकता है। इसके रिजल्ट बहुत जल्दी आ जाते हैं और कोई नुकसान भी नहीं है, सिवाय इसके कि यह हर 6-10 महीनों में फिर कराना पड़ता है।
इन्हें भी पढ़ें-
मेरी कमर में तेज दर्द रहता है जो माहवारी में बढ़ जाता है। मुझे क्या करना चाहिए?
मुझे पॉलिसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम है। क्या मैं गर्भधारण कर सकती हूं?
मेरे बांये स्तन में छोटी सी गांठ है। क्या गांठ का मतलब कैंसर ही होता है?
