‘‘जब से मैं गर्भवती हुई हूं। मेरी जांघों पर हल्की मकड़े जैसी बैंगनी लाल धारियां पड़ गई हैं। क्या ये वैरीकोज़ बेन्स हैं?”

वे सुंदर तो नहीं लगतीं पर वैरीकोज़ वेन्स नहीं हैं। इन्हें ‘स्पाइडर वेन्स’ के नाम से जाना जाता है। ये आपकी टांगों पर अपना घर क्यों बना लेती हैं, इसके भी कुछ कारण हैं।रक्त की बड़ी मात्रा की वजह से रक्त नलिकाओं पर दबाव पड़ता है और वे सूज कर दिखने लगती हैं। दूसरे प्रेगनेंसी हार्मोन की वजह से भी ऐसा होता है। तीसरे यह जेनेटिक कारणों से भी हो सकता है। यदि आपके शरीर में स्पाइडर वेंस बननी ही हैं तो आप इन्हें किसी भी कीमत पर रोक नहीं सकतीं लेकिन इन्हें फैलने से रोका जा सकता है। वे आपके आहार जितनी ही स्वस्थ होती हैं इसलिए अपने आहार में विटामिन सी युक्त भोजन शामिल करें।

इनसे शरीर कोलाजन और इलास्टिन बनाता है, ये रक्त नलिकाओं की मरम्मत करते हैं। आपको प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए व टांगें मोड़ कर नहीं बैठना चाहिए। बचाव से भी बात न बने तो घबराएं नहीं। डिलीवरी के बाद ये नसें हल्की पड़कर गायब हो जाएंगी। यदि न हुई तो किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ की मदद ली जा सकती है। वे आपको सेलाइन या ग्लिसरीन के इंजेक्शन देंगे या फिरलेज़र की मदद लेंगे। गर्भावस्था में यह इलाज नहीं करवा सकतीं तब तक तो आपको इन्हें खास तौर से बने क्लींजर की मदद से छिपाना होगा।

ये भी पढ़ें :-

गर्भावस्था में हल्की नीले रंग की नसें दिखना सामान्य है

हार्मोनल बदलावों की वजह से प्रेगनेंसी के दौरान मुंह का स्वाद बदल सकता है

गर्भावस्था में जब सताए छाती में जलन व अपच की शिकायत तो अपनाएं ये तरीके

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।