ऐसे करें नेबुलाइजर का इस्तेमाल, मिलेगा लाभ
नेबुलाइजर के इस्तेमाल से ठीक तरह से सांस लेने में मदद मिलती हैI नेबुलाइजर से दवा आसानी से शरीर में पहुंच जाती है और तुरंत अपना असर दिखाने लगती है, जिसकी वजह से तुरंत आराम मिलता हैI
Nebulizer Uses: बदलते मौसम का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है और जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन पर इसका असर बहुत जल्दी देखने को मिलता हैI वे आसानी से वायरल संक्रमणों का शिकार बन जाते हैं और सर्दी-जुकाम के लक्षणों का सामना करने लगते हैंI आपको सुनने में ये भले ही आम बात लगे, लेकिन ये सुनने में जितना आम लग रहा है, इसका असर इतना आम नहीं होता हैI इससे पीड़ित होना काफी काष्टदायी होता है, इसमें बंद नाक, गले में दर्द, लगातार छींक, सिर दर्द, मुंह का कड़वा स्वाद, आंखों में जलन और पानी आना न जाने कितनी अलग-अलग तरह की समस्याएं होती हैंI इसकी वजह से आपका रेस्पिरेटरी सिस्टम बुरी तरह से प्रभावित हो जाता हैI ऐसे में स्टीम लेना सबसे आसान और प्रभावी उपाय माना जाता है और स्टीम लेने के लिए नेबुलाइजर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता हैI
नेबुलाइजर के इस्तेमाल से ठीक तरह से सांस लेने में मदद मिलती है और इस प्रक्रिया को नेबुलाइजेशन कहा जाता हैI नेबुलाइजर से दवा आसानी से शरीर में पहुंच जाती है और तुरंत अपना असर दिखाने लगती है, जिसकी वजह से तुरंत आराम मिलता हैI आइए नेबुलाइजर के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसके इस्तेमाल से क्या-क्या फायदे होते हैंI
नेबुलाइजर कैसे काम करता है?

नेबुलाइजर का इस्तेमाल करने के लिए इस मशीन के अंदर पहले दवा डाली जाती हैI इसके बाद नेबुलाइजर दवा का इस्तेमाल कर उसे ऐरोसॉल में बदलता हैI ऑक्सीजन, अल्ट्रासोनिक या मशीन से एयर को कंप्रेस कर के गैस और लिक्विटड का संयोजन बनता हैI तब जाकर ऐरोसॉल तैयार होता है और यह नेबुलाइजेशन मास्क के जरिए बाहर निकालता हैI
नेबुलाइजर के प्रकार
नेबुलाइजर मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है पहला पोर्टेबल नेबुलाइजर्स और दूसरा होम नेबुलाइजर्सI इसके अलावा गुणवत्ता के आधार पर आज कल मार्केट में और भी कई प्रकार के नेबुलाइजर उपलब्ध हो गए हैं, जैसे कि जेट नेबुलाइजर और अल्ट्रासोनिक नेबुलाइजरI इन सभी नेबुलाइजर में अल्ट्रासोनिक नेबुलाइज़र को सबसे अच्छा माना जाता हैI यह ध्वनि कंपन का उपयोग करता हैI इस प्रकार के नेबुलाइजर का इस्तेमाल मुख्यतः अस्पतालों में किया जाता हैI अल्ट्रासोनिक नेबुलाइज़र की कीमत जेट नेबुलाइजर की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती हैI
क्यों जरूरी है नेबुलाइजर?

नेबुलाइजर का उपयोग फेफड़ों से संबंधित स्थितियों के साथ-साथ श्वसन मार्ग को साफ करने, संक्रमण का ईलाज करने और फ्लेयर-अप को रोकने तथा इसके लक्षणों से छुटकारा पाने के लिए दवाओं को सांस के माध्यम से लेने के लिए किया जाता हैI इसके अलावा निम्न समस्याओं के ईलाज में दवा का सेवन करने के लिए भी नेबुलाइजर का उपयोग किया जाता है, जैसे-
- घबराहट होने की स्थिति में
- सांस फूलने की समस्या उत्पन्न होने पर
- अस्थमा के ईलाज में
- सर्दी व जुकाम के संक्रमण में
- सीने में जकड़न होने पर
- सिस्टिक फाइब्रोसिस या ब्रोन्किइक्टेसिस की समस्या में
- कफ व बलगम के निर्माण को रोकने के लिए
- संक्रमण के ईलाज में एंटीबायोटिक्स का सेवन करने के लिए
- छोटे बच्चों और शिशुओं को आसान तरीके से बिना किसी परेशानी के दवा देने के लिए
नेबुलाइजर की कीमत
आमतौर पर पोर्टेबल नेबुलाइजर्स, होम नेबुलाइजर्स की तुलना में थोड़े महंगे होते हैंI इसे खरीदने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिएI नेबुलाइजर की कीमत लगभग 500 से 10,000 के बीच होती है या आप बहुत ज्यादा अच्छी क्वालिटी का लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती हैI आपके लिए बेहतर यही है कि आप इसे अपने उपयोग और बजट के अनुसार खरीदेंI
नेबुलाइजर कैसे लाभ पहुंचता है?

नेबुलाइजर के इस्तेमाल से सर्दी-जुकाम, संक्रमण, ब्रोंकाइटिस और सीओपीडी जैसी पुरानी बीमारी में जल्दी आराम मिलता हैI सर्दी और फ्लू होने के कारण फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं, जिससे अस्थमा के लक्षण और अस्थमा के दौरे का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता हैI अस्थमा के कारण श्वसन रोगों के विकसित होने की संभावना अधिक हो जाती हैI नेबुलाइजर के इस्तेमाल से अस्थमा और फ्लू के ईलाज में काफी आराम मिलता है और इससे सूजन भी कम होता हैI
नेबुलाइजर का इस्तेमाल कैसे करें?

- नेबुलाइजर के इस्तेमाल से पहले अपने हाथों को साबुन और गर्म पानी से अच्छे से धो लें, क्योंकि हाथों में बहुत सारे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जो आसानी से शरीर के अन्दर प्रवेश कर सकते हैंI
- इसके बाद नली को कंप्रेसर के साथ जोड़ेंI
- अब इसमें दवा डालेंI
- फिर इसमें अपने माउथपीस या मास्क और होज़ को मेडिसिन कप से जोड़ेंI
- इसके बाद अपना मास्क लगाएं या अपने माउथपीस को अपने होठों के चारों ओर मजबूती से अपने मुंह में रखेंI
- अब अपने नेबुलाइजर को चालू करें और अपने मुंह से तब तक सांस लें जब तक कि सारी दवा खत्म न हो जाएI
- दवा खत्म हो जाने के बाद नेबुलाइजर को बंद कर दें और दवा व माउथपीस को अच्छे से धो लें और इसे कुछ देर हवा में सूखने के लिए छोड़ देंI
नेबुलाइजर के इस्तेमाल के फायदे
नेबुलाइजर का उपयोग करने से निम्नलिखित लाभ मिलता है-
- नेबुलाइजर, साँस की परेशानी में मरीज को सीधे फेफड़े में दवा देने के लिए सबसे सरल, फायदेमंद और सुरक्षित तरीका माना जाता हैI
- नेबुलाइजर के इस्तेमाल से दवा शरीर के उस भाग में तुरंत जाती है जहां उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वो है फेफड़ों मेंI परंपरागत तरीके से दवा को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट से होकर आपके रक्त प्रवाह में जाने में काफी समय लग जाता है, और फिर आराम मिलने में भी देर होती हैI इसके विपरीत नेबुलाइजर दवाओं को सीधे श्वसन पथ में पहुंचाता है और तुरंत आराम देता हैI
- नेबुलाइजर का उपयोग करने से सांस की समस्याओं को विकसित होने से रोकने के साथ-साथ सांस की गंभीर आपातकालीन स्थितियों का ईलाज करने में भी मदद मिलती हैI
- मुँह के माध्यम से ली जाने वाली दवाओं की तुलना में, नेबुलाइजर से लेने पर दुष्प्रभावों की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाती हैI
नेबुलाइजर को साफ़ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ज्यादातर नेबुलाइजर मशीन में मास्क, ट्यूबिंग, कनेक्टिंग पीस और एक कंप्रेस्ड एयर मशीन लगा होता हैI सबसे पहले आपको इन सभी पार्ट्स को अलग-अलग करना होता हैI लेकिन ध्यान रहे कि आपको पूरी मशीन को साफ करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, केवल इसके पार्ट्स को निकाल कर अच्छे से साफ कर लेंI नेबुलाइजर में माउथ पीस और मास्क को जरूर अच्छे से साफ़ करेंI कप और माउथ पीस को इस्तेमाल करने के बाद हमेशा गुनगुने पानी से साफ करेंI लेकिन ट्यूबिंग या कंप्रेस्ड एयर मशीन को कभी भी पानी से धो कर साफ न करें, बल्कि मशीन के अन्य भागों की सफाई के लिए आप एक साफ तौलिए का इस्तेमाल करें, इसी से अन्य भागों को भी पोछेंI फिर इसे 20 से 1 घंटा तक सूखने के लिए छोड़ देंI
नेबुलाइजर के नुकसान
- नेबुलाइजर से मरीजों को कोई नुकसान नहीं होता है, बल्कि इसमें डाली जाने वाली दवाओं से नुकसान होता हैI हालांकि, कुछ स्थितियों में नेबुलाइजेशन के कारण भी परेशानी हो सकती हैI
- कुछ लोगों को नेबुलाइजर का उपयोग करने के दौरान घबराहट होना या फिर सिर चकराना जैसी आम समस्या हो सकती हैI
- नेबुलाइज़र एक शटरिंग शोर करता है, जिससे कुछ मरीजों को थोड़ी असुविधा महसूस हो सकती हैI
- नेबुलाइजर का इस्तेमाल करने के बाद कप में थोड़ी सी दवा शेष रह जाती है, जिससे दवा का पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हो पाता है और दवा बर्बाद हो जाती हैI
- नेबुलाइजर के दौरान मास्क के माध्यम से वाष्प लेते समय दवा आंखों में भी जाने की संभावना रहती है, जिससे आँखों को नुकसान होता हैI इसलिए इस दौरान अपनी आँखों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
नेबुलाइजर का इस्तेमाल करने से क्या फायदा होता है?
क्या नेबुलाइजर का रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है?
क्या नेबुलाइजर के इस्तेमाल के बाद उल्टी होना सामान्य है?
नेबुलाइजर कितनी देर तक लेना चाहिए?
नेबुलाइजर का इस्तेमाल दिन में कितनी बार करना अच्छा होता है?
