बालों की मजबूती के लिए घर पर बनाएं दादी नानी का ये लड्डू: Strong Hairs Remedy
Strong Hairs Remedy

बालों की मजबूती के लिए घर पर बनाएं दादी नानी का ये लड्डू

खान पान और प्रदूषण का इफ़ेक्ट बालों पर पड़ता है जिससे बाल कमजोर होने लगे है और बालों के झड़ने की समस्या ज्यादातर लोगों में देखने को मिल रही हैं। अगर आपकी चोटी दिनों दिन छोटी और पतली होती जा रही है तो एक बार दादी नानी का बताएं हुए लड्डू को घर पर बनायें और कुछ ही दिनों में घने और लम्बे बाल पायें।

Strong Hairs Remedy: ब्यूटी और हेयर्स ट्रेंड्स आते जाते रहते है लेकिन इसके बाद भी दादी नानी माँ के बताये हुए नुस्खे सदाबहार रहते है। ब्यूटी हो या हेयर्स इनकी केयर करने के लिए दादी नानी माँ के नुस्खे ही सबसे ज्यादा कारगार रहे है। वहीं हर किसी लड़की की ख्वाइश होती है कि उसके लम्बे, घने और सिल्की बाल हों। लेकिन फिर भी बाजार में मौजूद केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर है। वहीं गलत खान पान और प्रदूषण का इफ़ेक्ट बालों पर पड़ता है जिससे बाल कमजोर होने लगे है और बालों के झड़ने की समस्या ज्यादातर लोगों में देखने को मिल रही हैं। अगर आपकी चोटी दिनों दिन छोटी और पतली होती जा रही है तो एक बार दादी नानी का बताएं हुए लड्डू को घर पर बनायें और कुछ ही दिनों में घने और लम्बे बाल पायें।

Also read: इस तरह पाएं फटी एड़ियों से निजात, अपनाएं ये 4 आसान और प्रभावी उपाय

Strong Hairs Remedy
strong hairs laddu

ताजा नारियल

कद्दू के बीज

दालचीनी पाउडर

अलिव बीज

गुड़

इलाइची पाउडर

घी

दादी नानी के बालों को मजबूत बनाने के लिए खाएं जाने वाले लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन को गर्म करना है।

पैन गर्म होने के बाद ओलिव आयल के बीजों को तब तक भूनना है जबतक बीज फटने न लगे और इसे फिर ठंडा कर लेना है।

ताजा नारियल को घिस लें।

अब एक मिक्सिंग बाउल में ओलिव आयल के भुनें हुए बीजों, घिसे हुए नारियल, गुड़, इलाइची पाउडर, कद्दू के बीज और दालचीनी के पाउडर को मिक्स कर लें।

इसके बाद अब घी को गरम कर लें और मिश्रण में डालकर मिक्स कर लें।

अब मिक्सर के छोटे छोटे हिस्से लेकर हाथों से लड्डू बना लें।

ठंडे होने पर लड्डू को डिब्बे में स्टोर कर के रख लें।

strong hairs remedies
strong hairs remedies

कसा हुआ नारियल बालों की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है।

ओलिव बीज में भरपूर मात्रा में आयरन और विटामिन्स मौजूद होते है जो बालों के विकास में मदद करते है और बालों को झड़ने से रोकते है।

गुड़ में आयरन और एंटीओक्सिडेंट तत्व मौजूद होते है जिससे बालों की जड़ मजबूत होती है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।

कद्दू के बीज भी बालों के लिए काफी अच्छे माने जाते है। इन बीजों में जिंक और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो बालों की स्कैल्प को मजबूत बनाने में मदद करता है जससे बाल मजबूत होते है और झड़ने की समस्या दूर होती है।

लड्डू में मौजूद घी में फैटी एसिड होता है जो स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है जिससे डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।

इलाइची और दालचीनी पाउडर में एंटीओक्सिडेंट गुण मौजूद होते है जो स्कैल्प को हेल्दी बनाने में मदद करते है।

बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए रोजाना इस लड्डू का सेवन करें। कुछ ही दिनों में आपको बालों में बदलाव नज़र आएगा। आपके बालों के झड़ने की समस्या और स्कैल्प की समस्या दूर होगी। कुछ ही दिनों में आपकी चोटी मजबूत और मोटी हो जाएगी।                   

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...