Home Remedies for Toothache
Home Remedies for Toothache Credit: Dadi Maa Ke Nuskhe For Toothache

Home Remedies for Toothache: दर्द कैसा भी हो वह कष्‍टकारी ही होता है, लेकिन जब बात आती है दांत के दर्द की तो इसे झेलना बेहद मुश्किल हो जाता है। दांत का दर्द आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकता है। कई मामलों में इससे सिरदर्द और मितली की समस्‍या हो सकती है। दांत का दर्द कई कारणों से हो सकता है, जिसमें दांत में कीड़ा लगना, दांत का टूटना, पस आना और सड़न शामिल है। वैसे तो दांत में दर्द होना सामान्‍य है लेकिन जब ये असहनीय हो जाता है तो पेन किलर या एंटीबायोटिक का सहारा लिया जाता है। लेकिन कुछ मामलों में विदेशी दवाओं के अलावा आप दादी मां का ये सीक्रेट नुस्‍खा अपनाकर भी तुरंत राहत महसूस कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

नमक का कुल्‍ला

Home Remedies for Toothache-दांतों के लिए दादी मां का घरेलू नुस्‍खा
salt rinse

दादी मां के अनुसार हर व्‍यक्ति को दिन में एक बार नमक के पानी से कुल्‍ला करना चाहिए। ये दांत के दर्द से राहत दिलाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। नमक सूजन को कम करने और संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकता है। इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में लगभग 1 चम्‍मच नमक डाल कर अच्‍छी तरह घोल लें। 20 सेकेंड के लिए पानी को अपने मुंह में रखें और फिर थूक दें। इससे दांतों की चमक भी बरकरार रह सकती है।

लहसुन का पेस्‍ट

लहसुन सिर्फ व्‍यंजनों का स्‍वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि दर्द और सूजन को कम करने में भी मदद कर सकता है। लहसुन में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण संक्रमण से लड़ने का काम करता है। साथ ही सल्‍फर सूजन को कम करने में भी सहायक भूमिका निभाता है। दर्द से राहत पाने के लिए आप एक कटोरी में 3-4 लहसुन की कलियां ले लें। इसे कुचलकर पेस्‍ट बना लें और इसे डायरेक्‍ट दांत पर लगा लें। कुछ समय तक इसे दांत पर लगा रहने दें फिर कुल्‍ला करके दांत साफ कर लें।

कोल्‍ड प्रेस

दर्द से राहत पाने के लिए आप कोल्‍ड प्रेस का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। दर्द वाली जगह पर कुछ ठंडा लगाने से रक्‍त वाहिकाएं संकुचित हो सकती हैं और नसों में ब्‍लड फ्लो कम हो सकता है। कोल्‍ड प्रेस प्रभावित क्षेत्र को कुछ देर के लिए सुन्‍न कर देता है जिससे दर्द महसूस नहीं होता। इसके लिए आप एक बर्फ का टुकड़ा या आइस बैग ले लें। इसे एक कपड़े में लपेटकर दर्द वाली जगह पर लगभग 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे दर्द में काफी आराम मिल सकता है।

वनीला एक्‍सट्रेक्‍ट

दांतों के लिए दादी मां का घरेलू नुस्‍खा
Vanilla Extract

वनीला में भरपूर मात्रा में अल्‍कोहल होता है जो दांत के आसपास की नसों को सुन्‍न करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट दर्द को कम कर सकते हैं। इसका इस्‍तेमाल करने के लिए एक रुई में प्‍योर वनीला एक्‍सट्रेक्‍ट ले लें और इसे प्रभावित क्षेत्र पर हल्‍के हाथों से रगड़ें। जब तक दर्द कम न हो जाए तब तक इसे लगाए रखें।

प्‍याज का रस

प्‍याज का रस दर्द और सूजन कम करने के लिए आइडियल माना जाता है। ये बैक्‍टीरिया की वृद्धि को कम करके दर्द से राहत दिला सकता है। एक प्‍याज को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें और रुई की सहायता से इसे प्रभावित हिस्‍से में दर्द कम होने तक लगाएं रखें। आप चाहे तो प्‍याज का टुकड़ा चबा भी सकते हैं।