नजरअंदाज न करें पैर के तलवों का दर्द, हो सकती है ये बीमारी

आमतौर पर लोग इसे ये कहकर नजरअंदाज करते हैं कि ज्यादा चलने से या फिर कमजोरी से ये हो रहा है। लेकिन तलवों का दर्द काफी खतरनाक साबित हो सकता है, ये आपके शरीर में होने वाली बीमारियों का संकेत होता है।

Foot Pain: आमतौर पर बड़ी से बड़ी बीमारी शुरुआत में अपने होने का संकेत देती है, यानी किसी न किसी तरीके से वो शरीर में कुछ ऐसा करती है, जिससे लोग असहज महसूस करते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इस पहले संकेत को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में काफी खतरनाक साबित होता है। ऐसा ही एक संकेत पैर के तलवों में दर्द होने का भी मिलता है, आमतौर पर लोग इसे ये कहकर नजरअंदाज करते हैं कि ज्यादा चलने से या फिर कमजोरी से ये हो रहा है। लेकिन तलवों का दर्द काफी खतरनाक साबित हो सकता है, ये आपके शरीर में होने वाली बीमारियों का संकेत होता है।

तलवों में दर्द के कई कारण

पैर के तलवे अगर दर्द कर रहे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शरीर में होने वाली कई बीमारियों के चलते पैरों के तलवे में दर्द, जलन और सूजन आ सकती है। इसे लंबे समय तक इग्नोर करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा होने पर डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। आइए जानते हैं कि किन बीमारियों के चलते ऐसा हो सकता है।

Foot Pain
Foot Pain

लिवर की बीमारी

लिवर डिसीज़ के कई तरह के संकेत होते हैं, जिनमें एक पैरों में दर्द भी है। लिवर की समस्या होने पर पैर के तलवे दर्द कर सकते हैं। इसके अलावा पैरों में अजीब सी झनझनाहट भी महसूस हो सकती है। लिवर की बीमारी का मुख्य कारण हेपेटाइटिस को माना जाता है। जब लिवर ठीक तरह से काम नहीं करता है तो इडिमा में फ्लूइड जमा होने लगता है, जिसके चलते पैरों में दिक्कत आती है। इससे पैरों में सूजन और दर्द हो सकता है। ऐसा होने पर आप अपने लिवर की जांच करा सकते हैं।

liver
liver

थायराइड के भी हो सकते हैं लक्षण

पैरों में दर्द या फिर जलन होने का एक कारण आपके शरीर में मौजूद थयराइड भी हो सकता है। थायराइड से नसों पर दबाव बढ़ता है और पैरों के तलवों पर भी इसका असर देखने को मिलता है। इससे पैरों के तवले दर्द करते हैं और जलन भी महसूस की जा सकती है। अगर आपको ऐसी कोई समस्या है, तो आप थायराइड के लिए टेस्ट करवा सकते हैं।

thyroid
thyroid

हाई कोलेस्‍ट्रॉल का भी लक्षण

शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ रही है, तो इससे भी आपके पैर के तलवे दर्द कर सकते हैं। हाई कोलेस्‍ट्रॉल से आपके पैरों की नसें ब्लॉक होने लगती हैं। ऐसा होने से आपको तलवों और पैर के ऊपर हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। खासतौर पर जब आप सोते हैं तो कोलेस्ट्रॉल आपके पैरों का दर्द बढ़ा सकता है।

high cholestrol
high cholestrol

डायबिटीज के मरीजों को भी दिक्कत

डायबिटीज यानी ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ने पर भी आपको ये समस्या हो सकती है। डायबिटीज से ब्लड वेसेल्स पर असर पड़ता है, इसीलिए पैर के तलवों में दर्द और जलन महसूस हो सकती है। कई डायबिटीज के मरीज इस समस्या को लेकर डॉक्टर के पास जाते हैं।

diabeties
diabeties

कुल मिलाकर अगर आपके पैरों में तेज दर्द रहता है या फिर तलवे लगातार चुभते हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है, इसे नजरअंदाज करने की गलती आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।