सेहत के लिए इन 5 तरीकों से लाभकारी है मोंक फ्रूट: Benefits of Monk fruit
Benefits of Monk fruit

मोंक फ्रूट से होने वाले फायदे

आपने मोंक फ्रूट शुगर के बारे में भी सुना होगा जो चीनी से भी कई गुना मीठी होती है और इसको खाने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते है। चलिए हम आपको मोंक फ्रूट शुगर खाने से सेहत को होने वाले 5 लाभ के बारे में बताते हैं।

Benefits of Monk fruit: आज के समय में डायबिटीज एक ऐसी आम बीमारी से जिससे हर घर में एक न एक आदमी ग्रस्त ही है। इस बीमारी की मार ऐसी है कि मिठास के बिना ज़िन्दगी जीनी पड़ती है। यूँ तो चीनी के विकल्प के लिए डायबिटीज चीनी भी मार्केट में उपलब्ध है लेकिन एक प्राकृतिक मिठास उससे कहीं न कहीं फीकी पड़ जाती है। लेकिन अब आपने मोंक फ्रूट शुगर के बारे में भी सुना होगा जो चीनी से भी कई गुना मीठी होती है और इसको खाने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते है। चलिए हम आपको मोंक फ्रूट शुगर खाने से सेहत को होने वाले 5 लाभ के बारे में बताते हैं।

क्या है मोंक फ्रूट?

Benefits of Monk fruit
benefits of monk fruit sugar

मोंक फ्रूट एक प्रकार का प्राकृतिक फल है जिसमें भरपूर मात्रा में सोडियम कार्बोहायड्रेट,फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है। यह फल चीनी से भी कई गुना ज्यादा मीठा होता है और डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान हैं। इसके सेवन से डायबिटीज संतुलित रहती है और कैलोरी की मात्रा भी बहुत कम है। मार्केट में आसानी से मोंक फ्रूट से बनी चीनी उपलब्ध है आप किसी भी स्टोर या ऑनलाइन इसको ले सकते हैं। चलिए अब जानते है इसको खाने से होने वाले स्वस्थ्य लाभ।

डायबिटीज करे कंट्रोल

Benefits of Monk fruit-Monk fruits helps to control deibeties

मोंक फ्रूट की मिठास से शरीर का ब्लड शुगर नही बढ़ता है और यहीं कारण हैं कि ये फल डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान के बराबर हैं। कोई भी डायबिटीज मरीज इस फल का या इससे बने स्वीटनर का सेवन नियमित रूप से कर सकता हैं। मोंक फ्रूट को सुखाने के बाद इसके अर्क से स्वीटनर बनाया जाता है। मार्किट में भी बड़ी ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

वजन को करता हैं कंट्रोल

monk fruit helps for weight loss

अगर आप मोटापे से परेशान हैं और अपना वजन कम करना चाहते है तो अपनी डेली की डाइट में मोंक फ्रूट को जरुर शामिल करें। इसमें जीरो कैलोरी और फैट होता है, ये फल बेली फैट को कम करने में भी मददगार है। इसके साथ ही आप चीनी के स्थान पर मोंक फ्रूट स्वीटनर का इस्तेमाल वजन को कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं।

पाचन तंत्र को बनाए हेल्दी

Healthy Digestion
Benefits of Monk fruit-monk fruit makes healthy digestion

मोंक फ्रूट में भरपूर मात्र में फाइबर पाया जाता है जो पाचनतंत्र को हेल्दी बनाता है। इसके सेवन से पेट में होने वाली कब्ज, गैस और अपाचन की प्रक्रिया स्वस्थ बनी रहती है।

प्रेगनेंसी में भी हैं लाभकारी

Benefits of Monk fruit for pregnancy
Benefits of Monk fruit for pregnancy

प्रेगनेंसी के दौरान कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते है। जिन महिलाओं को प्रेगनेंसी में ब्लड शुगर की परेशानी रहती है वो बिना किसी हिचकिचाहट के इस फल का सेवन कर सकती हैं। इसके साथ ही ये फल पेट में पल रहे शिशु के विकास के लिए भी फायदेमंद बताया जाता हैं।

सूजन को करें कम

monk fruit prevent from swelling
monk fruit prevent from swelling

मोंक फ्रूट जिस तरह से कई गुणों से भरपूर होता है उसी तरह से ये फल सूजन को कम करने के लिए भी लाभकारी बताया गया है। इस फल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबायोटिक मौजूद रहते है जो शरीर में होने वाली किसी भी तरह की सूजन को रोकने में मदद करते हैं। अगर आपको शरीर के किसी भी अंग में सूजन हैं, तो आप मोंक फ्रूट का सेवन कर उसे खत्म कर सकते हैं।          

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...