नाभि में चंदन का लेप लगाने से होते हैं ये 5 फायदे: Chandan Paste on Navel
Chandan Paste on Navel

चंदन का लेप नाभि पर लगाना कितना है फायदेमंद

नाभि पर चंदन का लेप लगाने से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। यह स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, सिर में दर्द जैसी समस्याओं से भी राहत दिला सकता है।

Chandan Paste on Navel: चंदन से तैयार लगभग हर तरह का प्रोडक्ट स्किन और हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसलिए कई आयुर्वेदिक उपचार में चंदन का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, चंदन की लकड़ी का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है। कई अनुष्ठान में इसका प्रयोग होता है। खासतौर पर चंदन का लेप पूजा के दौरान इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही यह आपकी स्किन पर ग्लो भी ला सकता है। वहीं, नाभि पर भी चंदन का लेप लगा सकते हैं। इससे स्वास्थ्य को कई लाभ हो सकते हैं। चंदन का लेप नाभि पर लगाने से आप वायरल और बैक्टीरियल परेशानियों को दूर कर सकते हैं। साथ ही यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल कर सकता है। आइए जानते हैं नाभि पर चंदन का लेप लगाने के क्या फायदे हैं?

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

Chandan Paste on Navel
Chandan Paste on Navel for Blood Pressure

नाभि पर किसी भी तरह का तेल या फिर लेप लगाने से आप ब्लड प्रेशर की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। खासतौर पर अगर आप नियमित रूप से नाभि पर चंदन का लेप लगाते हैं, तो इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे ब्लड प्रेशर की समस्याओं को भी दूर करने में मदद मिलती है।

बार-बार छींक आने की परेशानी करें दूर

Chandan Paste on Navel for Sneezing Problem
Chandan Paste on Navel for Sneezing Problem

नाभि पर चंदन का लेप लगाने से आप बार-बार छींक आने की परेशानी को दूर कर सकते हैं। इस लेप को लगाने के लिए आप थोड़ा सा चंदन लें। इसमें धनिया की पत्तियों को डालकर पीस लें। अब इस लेप को नाभि पर लगाएं। नाभि पर इस लेप को लगाने से छींक बंद हो सकती है।

शरीर की सूजन करे कम

Body Swelling
Body Swelling

चंदन का लेप नाभि पर लगाने से शरीर की सूजन को भी कम करने में मदद मिलती है। दरअसल, चंदन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है, जो सूजन की परेशानी को दूर कर सकता है। अगर आप सूजन की समस्याओं से परेशान हैं, तो रात में सोने से पहले अपनी नाभि पर चंदन का लेप या फिर तेल लगाएं। इससे सूजन की परेशानी को दूर हो सकती है।

एक्ने की परेशानी से छुटकारा

Acne
Acne

चंदन का लेप नाभि पर लगाने से आप स्किन संबंधी परेशानी को दूर कर सकते हैं। इस लेप के प्रयोग से एक्ने, पिंपल्स जैसी समस्याएं दूर होती हैं। साथ ही यह झाईयों की परेशानियों से भी छुटकारा दिला सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर चमक आए, तो रोजाना नाभि पर चंदन का लेप या फिर तेल लगाएं।

बढ़ाए स्पर्म काउं

पुरुषों में इन दिनों स्पर्म काउंट की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए चंदन का लेप नाभि पर लगाने से काफी लाभ हो सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए चंदन के साथ अर्जुन की छाल को मिक्स करके इसका लेप बनाएं। अब इस लेप को नाभि पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें। इससे स्पर्म काउंट को बढ़ाया जा सकता है।

Increase Sperm Count
Increase Sperm Count

चंदन का लेप नाभि पर लगाने से आप खुजली जैसी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। यह लिप्स को भी सॉफ्ट बनाने में प्रभावी है। हालांकि, अगर आपको चंदन की खुशबू से एलर्जी की परेशानी है, तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसके लेप का प्रयोग करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment