WHO की गाइडलाइन्स के अनुसार आप अपने हाथों को जितना ज्यादा साबुन या अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से साफ करेंगे उतना ज्यादा संक्रमण से बचे रहेंगे। खासतौर पर किसी भी ऐसी सरफेस को छू कर हाथों को सैनिटाइज जरूर करें जिसे और भी लोग टच करते हैं। हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से साफ़ करिए और जिस जगह पर आप साबुन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं वहां पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर के इस्तेमाल से कोरोना वायरस का जड़ से खात्मा तो नहीं किया जा सकता है लेकिन इसके संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं सैनिटाइजर का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे कोरोना के इफ़ेक्ट से बचा जा सके –
- सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते समय अपने हाथों को पूरी तरह से सुखा लें जिससे सैनिटाइजर का इफ़ेक्ट हो सके क्योंकि पानी के साथ इसका इफ़ेक्ट कम हो जाता है।
- सैनिटाइजर के इस्तेमाल के तुरंत बाद हाथ न धोएं।
- सैनिटाइटर का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि या आपकी त्वचा पर पूरी तरह से समाहित हो सके जिससे ये वायरस से लड़ने में आपकी मदद कर सके।
