Sattu Sharbat Recipe: सत्तू शरबत एक ऐसा देसी समर कूलर ड्रिंक है। स्वाद से भरपूर होने के साथ ये सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद भी है। खासतौर पर ये देसी ड्रिंक गर्मियों में शरीर को ठंडक, एनर्जी और पोषण देती है। ये कहना गलत नहीं होगा, सत्तू शरबत शरीर के लिए अमृत का काम करता है। अब जरा सोचिये जब घर बैठे ही आप आसानी से ये स्वादिष्ट और सेहतमंद ड्रिंक बना सकते हैं तो क्यों कोल्ड ड्रिंक पी जाए। इन गर्मियों में अपने आप से वादा कीजिये बाज़ार से कोल्ड ड्रिंक का कोई अन्य पेय पदार्थ लाने की जगह अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखते हुए देसी तरीके से बना हुआ सत्तू शरबत पी कर अपने शरीर को गर्मी से राहत दिलाएंगे। गर्मियों के मौसम में जब तापमान तेज़ी से बढ़ता है, तब शरीर को ठंडक और शक्ति की सख्त ज़रूरत होती है। ऐसे में सत्तू शरबत से बेहतर विकल्प कुछ नहीं।
यह शरबत न सिर्फ शरीर को ठंडक देता है, बल्कि यह एनर्जी से भरपूर भी होता है। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि।
क्या है सत्तू?

सत्तू एक पारंपरिक भारतीय खाद्य पदार्थ है जो खातौर पर चने को भूनकर और पीसकर तैयार किया जाता है। सत्तू को “गरीबों का प्रोटीन” भी कहा जाता है क्योंकि यह सस्ता होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। सत्तू को कई तरह से खाया जा सकता है – इसे पानी, नींबू, नमक और प्याज के साथ मिलाकर शरबत की तरह पिया जा सकता है, या पराठे और लड्डू के रूप में भी खाया जा सकता है। सत्तू पचाने में आसान तो होता ही है साथ ही ये लंबे समय तक भूख को नियंत्रित करता है। इसीलिए इसे ऊर्जा का अच्छा स्रोत माना जाता है।
नमकीन सत्तू शरबत रेसिपी
सामग्री
सत्तू – 6 बड़े चम्मच
काला नमक – 1 चम्मच
ठंडा पानी – 4 गिलास
नींबू का रस – 4 चम्मच
साधारण नमक – 1 चुटकी
हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
भुना जीरा पाउडर – 1 चम्मच
धनिया पत्ता – 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ
विधि
एक बर्तन में सत्तू डालकर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं और अच्छी तरह घोल लें ताकि गांठ न रहे।
अब बाकी का बचा हुआ ठंडा पानी डालकर अच्छे से मिला लें।
सत्तू के पानी में काला नमक, भुना हुआ जीरा पाउडर,साधारण नमक और नींबू का रस मिला दें।

अगर आप तीखा खाना पसंद करते हैं तो बारीक कटी हरी मिर्च भी डाल सकते हैं।
अब ऊपर से बारीक कटा धनिया डालकर ठंडा-ठंडा ही सर्व करें।
मीठा सत्तू शरबत
सामग्री
सत्तू – 6 बड़े चम्मच
गुड़ या शक्कर – 6-8 चम्मच
नींबू का रस – 2 चम्मच
ठंडा पानी – 4 गिलास
इलायची पाउडर – 2 चुटकी
विधि
एक बर्तन में सत्तू डालकर थोड़ा सा पानी मिलकर घोल तैयार करें, ध्यान रखें इस मिश्रण में गाँठ ना पड़े।
अब सत्तू के घोल में गुड़ या शक्कर मिलाएं।

इसके बाद ठंडा पानी डालकर अच्छे से मिलाएं।
ऊपर से नींबू का रस और इलायची पाउडर डालें।
अच्छी तरह से मिलाकर गिलास में डालकर ठंडा-ठंडा परोसें।
सत्तू शरबत पीने के फायदे
शरीर को देगा भरपूर ऊर्जा।
गर्मी से और लू से मिलेगी राहत ।
पाचन बनाएगा मजबूत।
वजन घटाने में मदद करता है।
हाइड्रेशन बनाए रखेगा।
