Biryani Recipe
Keema Biryani Recipe

Biryani Recipe: कीमा बिरयानी

सामग्री: चावल 2 कप (उबले हुए), न्यूट्रीला/कीमा या चिकन 250 ग्राम (कीमे में द छोटा चम्मच हल्दी डालें), कद्दूकस प्याज 1 कप, कद्दूकस टमाटर 1 कप, उबले मटर ½ से 1 कप, धनिया, हरी मिर्च 2 छोटे चम्मच, बारीक कटे नमक 1 छोटा चम्मच, पिसी लाल मिर्च ½ छोटा चम्मच, पिसी काली मिर्च द छोटा चम्मच, लहसुन का रस 1 छोटा चम्मच।

विधि: गर्म तेल में प्याज भूनें। कद्दूकस टमाटर डालें व घी छूटने तक पकाएं। अब नमक, लाल व काली मिर्च डालें व कीमा डालकर भूनें। 1 कप पानी डालें व ½ उबाल आने पर आंच से उतारें। धनिया पत्ती, उबले मटर व हरी मिर्च डालकर एक ओर रखें।

गर्म तेल में मोटे मसाले व चावल डालकर थोड़ा पकाएं। आंच से उतारकर तीन हिस्से करें। पहले को लाल, दूसरे को हरा व तीसरे को सादा रखें। पहले गुलाबी रंग व थोड़ा तैयार कीमा डालें। थोड़ा धनिया व हरी मिर्च छिड़कें। अब तीसरी हरी परत लगाएं। परोसने से पहले माइक्रोवेव में गर्म करें।

बड़े मियां मटन बिरयानी

Biryani Recipe
Mutton Biryani

मटन की सामग्री: मीट ½ किलो, पिसा जीरा ½ छोटा चम्मच, लौंग, दालचीनी, तेजपत्ता, जावित्री, मोटी इलायची 2-3 प्रत्येक, पिसी लाल मिर्च ½ छोटा चम्मच, नमक ½ छोटा चम्मच।

विधि: तेज आंच पर मीट मसाला भूनने के बाद मटन के टुकड़े डालें व तेज़ आंच पर लगातार चलाएं। नमक, पिसा धनिया, पिसा जीरा, लाल मिर्च, द कप फेंटा दही व 4 कप पानी डालें। तेज आंच पर 2 सीटी दिलवाएं व धीमी आंच पर 15 मिनट रखें। स्टॉक व मटन के टुकड़े अलग-अलग रखें।

बिरयानी दम की सामग्री: चावल 2 कप, प्याज 1 कप (लंबाई में कटे), लौंग, दालचीनी, तेजपत्ता, मोटी इलायची व जावित्री 2-3 प्रत्येक, साबुत जीरा 1 छोटा चम्मच, लहसुन का रस 2 बड़ा चम्मच, नमक 1 छोटा चम्मच, पिसी काली मिर्च द छोटा चम्मच, खाने वाला लाल रंग 1 चुटकी, स्टॉक 3½ कप।

विधि: गर्म तेल मेें प्याज गुलाबी होने तक भूनें व साबुत मसाले डालें। अब मटन के टुकड़े, सूखे मसाले, लहसुन का रस, स्टॉक व चावल डालकर एक सीटी दिलवाएं व गैस बंद कर दें। 2 मिनट बाद कुकर खोलें। पानी में घुला रंग व केसर चावलों मेेें डालें। इसे हिलाएं नहीं। थोड़ी देर बाद हिलाएं और प्याज के लच्छों व धनिया पत्ती से सजाकर परोसें।

मुगलई दम बिरयानी

Biryani Recipe
Muglai dum biryani

सामग्री: उबले चावल 3 कप, प्याज 1 कप (लंबाई में कटे), दालचीनी, लौंग, तेज़पत्ता, जायफल, जावित्री 2-3 टुकड़े प्रत्येक, जीरा ½ छोटा चम्मच, तेल 2 बड़ा चम्मच, तवे पर भूनकर पीसें। प्याज को सुनहरा-भूरा चूनें, बींस, गाजर, मटर, गोभी (उबली हुई) 1 कप, दही ½ कप, पिसी लाल मिर्च ½ छोटी चम्मच, नमक द छोटा चम्मच, पिसी काली मिर्च द छोटा चम्मच, पिसी हल्दी द छोटा चम्मच।

विधि: सारी उबली सब्जियां मिलाएं, भुने व सूखे मसाले, दही व भुना प्याज डालें। आधे घंटे तक पड़ा रहने दें। फिर आधे चावल हांडी में डाले व उनमें आधी सब्जी का मिश्रण मिलाएं। फिर  भी चावल व मिश्रण की प्रक्रिया दोहराएं। अब हांडी बंद करें। परोसने से पहले दस मिनट तक माइक्रोवेव में रखें।

अंडे की बिरयानी

Biryani Recipe
Egg Biryani

सामग्री: उबले चावल 4 कप, लंबाई में कटे प्याज ½ कप, जीरा ½ छोटा चम्मच फेंटा अंडा 6, मक 1 छोटा चम्मच, हल्दी ½ छोटा चम्मच, पिसी लाल मिर्च 1 छोटा चम्मच, कटी धनिया पत्ती द कप, कटी हरी मिर्च ½ छोटा चम्मच।

विधि: 4 बड़े चम्मच गर्म तेल में जीरा, नमक व ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च डालें। अब चावल डालकर 2 मिनट तक लगातार चलाएं। अब नमक, लाल मिर्च, हरी मिर्च व हल्दी डालकर फेंटा अंडा मिला लें। इस मिश्रण को चावलों में डालकर तेज आंच पर थोड़ी देर तक भूनें, फिर धनिया पत्ती डालें व उबले अंडों से सजाकर गर्मागर्म परोसें।

वेज बिरयानी

Biryani Recipe
Veg Biryani

सामग्री: चावल 2 कप उबले हुए, न्यूट्रीला/कीमा/ मटन, 250 ग्राम (कीमे में द छोटा चम्मच हल्दी डालें), कद्दूकस प्याज 1 कप, कद्दूकस टमाटर 1 कप, उबले मटर ) से 1 कप, धनिया, हरी मिर्च 2 छोटे चम्मच बारीक कटे, नमक 1 छोटा चम्मच, पिसी लाल मिर्च ½ छोटा चम्मच, पिसी काली मिर्च द छोटा चम्मच, पिसा लहसुन 1 छोटा चम्मच।

विधि: गर्म तेल में प्याज भूनें। फिर टमाटर भूनने के बाद नमक, लाल मिर्च, काली मिर्च व कीमा डालकर भूनें। 1 कप पानी डालकर 2 उबाल आने दें व आंच से उतारें। इसमें धनिया पत्ती, हरी मिर्च व उबले मटर मिलाकर एक ओर रखें, गर्म तेल में साबुत मसाले व चावल जरा-सा हिलाने के बाद आंच से उतारकर रखें। 3 हिस्से करें। पहला लाल, दूसरा हरा व तीसरा सादा हो। इन्हें हांडी में डालें। पहले गुलाबी रंग व थोड़ा तैयार कीमा डालें। धनिया पत्ती व हरी मिर्च छिड़के। तीसरी हरी परत लगाकर क्लिंग पेपर से ढकें। परोसने से पहले माइक्रोवेव में 10 मिनट तक गर्म करके गर्मागर्म परोसें।

मसालेदार आलू बिरयानी

Biryani Recipe
Aloo Biryani

सामग्री: आलू (उबले व कटे) 2 कप इस पर अजवायन, नमक, पिसी लाल मिर्च, पिसा धनिया, पिसा जीरा व अमचूर द छोटा चम्मच प्रत्येक छिड़कें। कॉर्नफ्लोर घोलकर मिलाएं। फिर लहसुन का रस व खाने वाला लाल संतरी रंग मिलाएं।

विधि: एक पैन में 3 बड़े चम्मच तेल गर्म करें। आलू पकाकर रख दें। फिर से गर्म तेल में 2 कप प्याज व साबुत मसाले भूनें। अब नमक, पिसी लाल मिर्च, पिसा धनिया व लहसुन का रस मिला दें। इस मिश्रण में उबले चावल डालें। थोड़ा पकाने के बाद आलू मिला दें। धनिया व हरी मिर्च ऊपर से सजाकर गर्म परोसें।

यह भी पढ़ें –चांदनी चौक की चाट – दिल्ली का खाना-खज़ाना