सामग्री-
- चाॅकलेट बिस्कुट का चूरा 1 कप,
- मुलायम मक्खन 2 बड़े चम्मच,
- मार्शमैलो 10-15,
- वनीला आइसक्रीम 500 ग्राम,
- दरदरे काजू 1 कप,
- दूध् 1/2 कप,
- चाॅकलेट स्प्रिंकल सजावट के लिए।
विधि-
1.दूध् में मार्शमैलो डालकर उबालें व साॅस बनने तक पकाएं।
2.बिस्कुट व मक्खन टिन में मिलाकर प्रिफज में रखें।
3.आइसक्रीम मुलायम करके क्रस्ट पर फैलाएं।
4.उपर से साॅस डालें। काजू व चाॅकलेट स्प्रिंकल से सजाएं।
5.फिर से प्रिफज में रखकर ठंडा करें व परोसें।
ये भी पढ़ें-
फेस्टिवल पर ट्राई करें ये लो कैलोरी इंडियन ट्विस्टेड मिठाइयां
अपने डेजर्ट को बनाएं चॉकलेटी…ट्राई करें हॉट चॉकलेट सॉस रेसिपी
संतरे के इस सीजन में बनाएं ऑरेंज योगर्ट
