शो ‘बा, बहू और बेबी’ में लीला ठक्कर का किरदार निभाने वाली लुबना सलीम यूँ तो इंडस्ट्री में कई सालों से एक्टिव हैं लेकिन अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ की वो उसी शो में काम करे जिसका निर्माण उनके पति के हाथ में हो। लेकिन अब ऐसा ही कुछ हो रहा है और इसलिए लुबना काफी खुश भी है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस के नए शो मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव की।
 
इस शो से जुड़कर लुबना बहुत खुश हैं क्यूंकि शो के निर्माताओं में से एक उनके पति सलीम आरिस भी हैं। पति के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए लुबना कहती हैं, ‘मुझे वाकई बहुत अच्छा लग रहा है क्यूंकि एक साथ एक ही शो पर काम करते हुए हमे आस पास होने का मौका मिल रहा है। इससे पहले मैंने कभी अपने पति का प्रोफेशनल साइड नहीं देखा तो अब ऐसा भी लग रहा है जैसे मैं इनके बारे में नयी बातें जान रही हूँ।’