सर्व-2 तैयारी में समय-10 मिनट बनने का समय 12 मिनट
सामग्री :
- ब्रोकली के फूल 6-7 नग
- हरी मटर के दाने 3 बड़ा चम्मच
- अंकुरित मूंग 1/4 कप
- मेथीदाना अंकुरित 1 छोटा चम्मच
- सलाद पत्ता छोटे टुकड़ों में कटा- 2 कप
- चेरी टमाटर 8 नग
- गाजर कद्दूकस की ½ कप
- छोटे टुकड़ों में कटा खीरा ½ कप
- नींबू का रस 1 बड़ा चम्मच
- कालीमिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच
- नमक 1/8 छोटा चम्मच।
विधि-
1- सबसे पहले ब्रोकली के फूलों को ब्लांच कर लें।
2- अब हरी मटर के दानों को उबाल कर ठंडा करें। इन सभी चीजों को मिक्स करें और नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर और चुटकी भर नमक मिलाकर सर्व करें।तैयार है।
और भी हेल्दी रेसिपीज़ पढ़ें-
सेवई और अंडे से बनाएं टेस्टी टैडी
ट्राई करें ये टेस्टी और हैल्दी सुपरफूड रेसिपीज़
फेस्टिवल्स पर ट्राई करें ये हेल्दी ब्रंच रेसिपीज़
