सर्व- 2,तैयारी में समय-5 मिनट,बनने में समय- 10 मिनट

सामग्रीः

  • सख्त पके मध्यम आकार के टमाटर 2,

  • पनीर 100 ग्राम

  • बारीक कटी हरी मिर्च 1,

  • बारीक कतरा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच

  • नमक 

  • काली मिर्च चूर्ण स्वादानुसार।

विधिः

1- सबसे पहले साबुत टमाटरों को अंदर से खोखला करके उसमें आधा चम्मच नमक लगाएं व उलटा करके रखें पन्द्रह मिनट तक। 

2- ध्यान रहे टमाटरों के अंदर पानी नहीं रहना चाहिए। अब पनीर मैश करके उसमें हरी मिर्च,धनिया, नमक, काली मिर्च चूर्ण मिलायें और खोखले टमाटरों में इन मिश्रण को दबा-दबाकर भर दें।

3- अब तेज चाकू से टमाटरों की चार फांकें करें या गोल टुकड़ों में काटें।फ्रिज में ठंडा करके सलाद सर्व करें

और भी हेल्दी रेसिपीज़ पढ़ें

सेवई और अंडे से बनाएं टेस्टी टैडी

ट्राई करें ये टेस्टी और हैल्दी सुपरफूड रेसिपीज़

फेस्टिवल्स पर ट्राई करें ये हेल्दी ब्रंच रेसिपीज़