सर्विंग- 4  तैयारी में समय- 10 मिनट   बनने में समय 30 मिनट 
सामग्रीः

  • अखरोट 1/2 कप,
  • बादाम 1/2 कप,
  • चीनी 1 कप,
  • मिल्क पाउडर 4 बड़े चम्मच,
  • नारियल पाउडर 2 बड़े
  • चम्मच और शुद्ध घी 1 बड़ा चम्मच।

विधिः

  1. अखरोट और बादाम को कूट लें व नाॅनस्टिक कड़ाही
  2. में धीमी गैस पर पांच मिनट भूनें।
  3. कड़ाही में चीनी और घी डालकर पिघलायें और इसमें अखरोट बादाम का चूरा, मिल्क पाउडर व नारियल पाउडर डालकर जल्दी-जल्दी मिक्स करें।
  4. चिकनाई लगी थाली में मिश्रण को जमायें और मनचाहे आकार में काटें।