Navratri Special Recipe
Navratri Special Recipe

Navratri Special Recipe: नवरात्रि पर्व में व्रत का काफी महत्व माना जाता है। मां दुर्गा की पूजा करने के लिए लोग पूजा आराधना करते हैं। वहीं कई लोग उपवास भी रखते हैं। इन दिनों बिना नमक और अनाज वाली चीजें खाई जाती हैं। इसलिए हमेशा सबके लिए दिमाग में आता रहता है कि कुछ नया के साथ-साथ हेल्दी-टेस्टी रेसिपी आखिर क्या बनाया जाए, जिससे भूख भी ना लगे और शरीर को सेहतमंद भी रखा जा सके। तो क्यों ना इस नवरात्रि मखाने का पराठा ट्राई किया जाए। उपवास के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। 

मखाना यानी फॉक्स नट्स हेल्थ के लिए बेहद लाभकारी होता है और इसे व्रत के दौरान खाया जा सकता है। मखाने में प्रोटीन, फाइबर और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जिसे खाने से शरीर को कई आवश्यक तत्व मिलते हैं। यह ग्लूटेन फ्री और लो फैट वाले होते हैं, जिसे आसानी से पचाया जा सकता है और शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है। मखाने एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। 

  • इसे तैयार करने के लिए 1 कप- मखाने (फॉक्स नट्स), 
  • ½ कप- सिंघाड़े का आटा  
  • ¼ कप- सामक के चावल का आटा (ऑप्शनल) 
  • 1 मैश किया हुआ उबला हुआ आलू
  •  2 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)- हरा धनिया 
  • 1 (बारीक कटी हुई)- हरी मिर्च  
  • ½ टीस्पून- काली मिर्च पाउडर
  • पराठा सेंकने के लिए घी 
  • सेंधा नमक – स्वादानुसार
  • मखाने का पराठा तैयार करने के लिए सबसे पहले मखाने को मीडियम फ्लेम पर 5 मिनट तक हल्का भून लें और जब यह क्रंची हो जाए तो गैस बंद कर दें। 
  • मखाने जब ठंडा हो जाए तो इन्हें मिक्सी में डालकर पाउडर बनाकर एक जार में रख लें और जब भी आपको पराठे बनाने हो तो इसका इस्तेमाल करें। 
  • अब एक बड़ी थाली में सिंघाड़े का आटा, सामक के चावल का आटा के साथ मखाने का पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसमें उबला हुआ आलू को मैश करके मिला लें। अब कटी हुई हरी मिर्च, सेंधा नमक, काली मिर्च का पाउडर और हरा धनिया को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा को नरम गूंदें। आटे को ज्यादा चिपचिपा ना रखें और फिर इसे किसी कॉटन के कपड़े से ढक कर 10 से 15 मिनट के लिए रख दें। अब पराठा टूटने से बचाने के लिए बेलन पर हल्का सा घी या रिफाइंड तेल लगा लें। पराठा बेलने से पहले तवा को गैस पर रखकर गरम कर लें और इसपर हल्का सा घी लगाएं। अब इस पर पराठे को डालकर सुनहरा होने तक अच्छी तरह सेंक लीजिए। अब आपका पराठा तैयार है इसे आलू की सब्जी, चटनी और दही के साथ आसानी से खा सकते हैं।

मखाने का पराठा बनाने के कुछ टिप्स:

  • आटे में थोड़ा घी मिलाने से पराठे को बेलने में आसानी हो जाती है।
  • अगर आटा गीला हो गया है या ज्यादा चिपचिपा लग रहा है तो थोड़ा सा अरारोट मिक्स करके इसे ठीक किया जा सकता है।
  • इसका टेस्ट बढ़ाने के लिए आप इसमें इसमें कटे हुए मेवे भी मिक्स कर सकते हैं।
  • इसके अलावा पराठे को मध्यम आंच पर सेंकने से वह अंदर से भी अच्छी तरह पक जाता है और कुरकुरा लगता है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...