Red Chilli Sauce
Red Chilli Sauce

Red Chilli Sauce: रेड चिली सॉस एक मसालेदार चटपटी डिप है जो आपके स्नैक्स और चाइनीस खाने में स्वाद का तड़का लगाती है। चिली सॉस को न सिर्फ चाइनीस स्नैक्स बल्कि समोसा आदि के साथ भी खा सकते हैं। चिली सॉस के बहुत से ब्रांड मार्किट में मौजूद हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं गृहलक्ष्मी टॉप 10 सीरीज। इस सीरीज में रेड चिली सॉस के 10 अलग-अलग ब्रांड्स दिए गए हैं।

एसएएमएस सॉस

इस रेड चिली सॉस में कई तरह के फ्लेवर हैं। नमक, सिरका, मिर्च और चीनी के मिश्रण से यह लाल गाढ़ा सॉस बनता है जो चाइनीस फूड का मुख्य हिस्सा है। इसका इस्तेमाल ज़्यादातर डिपिंग सॉस के तौर पर किया जाता है और यह आपके मोमोज, पकौड़ी, क्रिस्पी फ्राइड कॉर्न और स्प्रिंग रोल के लिए बेहतरीन है। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत 60 रूपये है।

वीबा

Veeba  Red Chili Sauce
Veeba Red Chili Sauce

इस सॉस में किसी तरह का फैट नहीं है। इसका तीखापन कई तरह के व्यंजनों में मसालेदार स्वाद जोड़ता है। इस रेड चिली सॉस को अच्छी क्वालिटी की लाल मिर्च से तैयार किया जाता है। ये 100 प्रतिशत शाकाहारी है। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत 60 रूपये है।

फारवंता

इस सॉस को अपने खाने में डालकर आप बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं। इसको बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री शाकाहारी है। इस सॉस को आप भोजन पकाने और डीप की तरह खा सकते हैं। इसके 500 ग्राम पैक की कीमत 199 रूपये है।

डीएनवी

DNV Red Chili Sauce
DNV Red Chili Sauce

इस रेड चिली सॉस नूडल्स, सैंडविच, पास्ता, स्नैक्स, पेंट्री, कुकिंग, समोसा, पकौड़े, रोटी रोल आदि के साथ सर्व किया जा सकता है। इसमें इस्तेमाल की जाने वाली प्रीमियम गुणवत्ता वाली लाल मिर्च पूरी तरह से शुद्ध और प्राकृतिक हैं। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत 55 रूपये है।

मदर्स रेसिपी

इस रेड चिली सॉस में लाल मिर्च और लहसुन का स्वादिस्ट कॉम्बिनेशन है। इस चिली गार्लिक सॉस के इस्तेमाल से आप अपने भोजन को चटपटा स्वाद दे सकते हैं। इसके 220 ग्राम पैक की कीमत 60 रूपये है।

मास्टरचाउ

Master Chow
Top 10 Red Chili Sauce-Master Chow

इस सॉस को बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों और पारंपरिक तरीके का बनाया गया है। इसको पकाने के लिए, ग्रील्ड के लिए और बारबेक्यू के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सॉस आपके भोजन में स्वाद का तड़का लगाती है। इसके 300 ग्राम पैक की कीमत 69 रूपये है।

ग्रीन पीस

इन सॉस को बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सभी सामग्री शाकाहारी है। अपने भोजन को बेहतरीन स्वाद देने के लिए आप इस सॉस की थोड़ी सी मात्रा का इस्तेमाल करें। इसके 500 ग्राम पैक की कीमत 349 रूपये है।

मोई सोइ

Moi Soi
Top 10 Red Chili Sauce-Moi Soi

सूप और स्टू में स्वाद और तीखापन लाने के लिए इस रेड चिली सॉस का इस्तेमाल करें। रेड चिली सॉस को सिरका, तेल और शहद जैसी अन्य सामग्री के साथ मिलाकर एक मसालेदार सलाद ड्रेसिंग बना सकते हैं। इसको डिपिंग सॉस, मैरिनेड या मसाले के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत 60 रूपये है।

वीकफील्ड

उच्च गुणवत्ता वाली लाल मिर्च से तैयार इस रेड चिली सॉस के साथ आपने भोजन का आनंद लें। इस सॉस का उपयोग मैक्सिकन, थाई और महाद्वीपीय व्यंजनों को पकाने के लिए कई तरीकों से किया जा सकता है। इसके 200 ग्राम के पैक की कीमत 60 रूपये है।

टॉप्स

Tops
Tops

बारीक कटी हुई लाल मिर्च, सिरके और लहसुन से तैयार इस सॉस को भोजन में इस्तेमाल कर आप अपने स्वाद को ज़बरदस्त तड़का दे सकते हैं। इस सॉस में कोई भी आर्टिफिशियल कलर और फ्लेवर्स नहीं है। इसके 650 ग्राम पांच की कीमत 85 रूपये है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...