सामग्री :

  • कद्दूकस की लौकी 1 कप
  • बेसन 1/4 कप
  • गेहूं का आटा 3 बड़ा चम्मच
  • हल्दी पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
  • बारीक कटा अदरक
  • हरी मिर्च 2 छोटा चम्मच
  • मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच
  • खाने वाला सोडा चुटकी भर
  • नमक ½ छोटा चम्मच

ग्रेवी की सामग्री :

  • ब्लांच करके तैयार टमाटर प्यूरी 1 कप,
  • धनिया पाउडर 2 छोटा चम्मच,
  • हल्दी पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • देगी मिर्च 1 छोटा चम्मच,
  • अदरक-लहसुन पेस्ट 2 छोटा चम्मच,
  • मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • प्याज का पेस्ट 2 बड़ा चम्मच,
  • कॉर्नफ्लोर 1 बड़ा चम्मच,
  • गरम मसाला ½ छोटा चम्मच,
  • नमक स्वादानुसार और ऑयल 2 छोटा चम्मच,
  • सजावट के लिए बारीक कटा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच।

विधि :

  1. कद्दूकस की लौकी में आधा चम्मच नमक लगाकर पंद्रह मिनट रख दें।
  2. लौकी के पानी को दोनों हाथों से कसकर निचोड़ें।
  3. इसमें कोफ्ते की उपरोक्त लिखी सामग्री मिलाकर लगभग आठ कोफ्ते बनायें। इनको भाप में दस-पंद्रह मिनट तक पकायें।
  4. एक नॉनस्टिक पैन में तेल गरम करके ग्रेवी का मसाला धीमी गैस पर भूनें। कॉर्नफ्लोर और हरा धनिया मसाले में नहीं पड़ेगा।
  5. मसाला भुन जाये तो दो कप पानी डालकर पांच मिनट धीमी गैस पर उबालें।
  6. इस ग्रेवी में स्टीम्ड कोफ्ते डालकर पांच मिनट ढक दें।
  7. हरा धनिया डालकर सर्व करें।

ओर भी पढें-

वेज स्ट्यू 

अवधी वेजीटेबल बिरयानी एंड बुरानी रायता

5 हैल्दी किचन एप्लाइंसेज

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।