सर्व- 4   तैयारी में समय- 10 मिनट , बनने में समय- 15 मिनट 

सामग्रीः

  • मध्यम आकार के आलू 4 नग,
  • ताजा नारियल कद्दूकस किया 1/2 कप,
  • अदरक कद्दूकस किया हुआ 1/2 छोटा चम्मच,
  • सफेद गोल मिर्च चूर्ण 1/4 छोटा चम्मच,
  • चीनी 1 छोटा चम्मच,
  • लौंग,
  • काली
  • मिर्च,
  • इलायची का गरम मसाला 1 छोटा चम्मच,
  • गुलाबी भुना व दरदरा पिसा जीरा 2 छोटा चम्मच,
  • बारीक कतरा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच,
  •  नमक
  • स्वादानुसार और पानी 6 कप।

विधिः

1- सबसे आलुओं को छीलकर चार टुकड़े कर लें व चार कप पानी में प्रेशर कुकर में अच्छी तरह गलायें।

2- अब ठंडा करके हैंड मिक्सर से चर्न करें।दो कप पानी के साथ नारियल को मिक्सी में पीसें और उसको छानकर दूध निकाल लें।

4- अब आलुओं वाले मिश्रण में नारियल वाला दूध मिलायें, नमक और गोल मिर्च चूर्ण व गरम मसाला डालकर उबालें। सर्विंग बाउल में सूप डालें। हरे धनिये, भुने काजू व जीरे से सजा कर सर्व करें।

और भी सूप रेसिपीज़ पढ़ें-